Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 7:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

रातों रात धनकुबेर बनने की लालच में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने अपना लिया हिरोइन तस्करी का धंधा

14 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

सोनभद्र : जनपद में पुलिस ने हीरोइन तस्कर पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कर्मा थाना क्षेत्र के इमलीपुर चौराहे से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 105 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। इसकी कीमत बाजार में करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी बाराबंकी जिले से हीरोइन लाकर सोनभद्र के रेणुकूट क्षेत्र में बेचता था। यही उसका व्यवसाय था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक बाराबंकी से सोनभद्र जिले में हीरोइन लाकर बेचता था। मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश हीरोइन लेकर रोडवेज बस में लखनऊ से सोनभद्र के रेणुकूट जा रहा था। तभी पुलिस ने समय पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया। युवक कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर बस ड्राइवर से तस्कर बन गया।

आरोपी युवक सासनी जिला हाथरस का निवासी है। वर्तमान में सोनभद्र के रेणुकूट कस्बे में रह रहा है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह रेणुकूट इलाके में स्थित स्काईलैंड इंटरनेशनल स्कूल में बस चलाता था। कृष्ण पाल को बीमारी होने से उसे स्कूल की नौकरी से निकाल दिया गया था। उसके बाद वह आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने हीरोइन की तस्करी करना शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी से गैंग के बारे में जानकारी ली जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़