Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मंत्री बेबीरानी मौर्य ने स्टाफ से जूते उतरवाए ? पढ़िए वायरल वीडियो का सच, वीडियो ?

46 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य का एक वीडियो शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में वह खड़ी हैं और एक युवक उनके सैंडलों पर चढ़े शू-कवर उतार रहा है। यह वीडियो उन्नाव के बीघापुर की एक पुष्टाहार यूनिट के निरीक्षण के बाद का बताया जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी है।

बीघापुर में मंत्री बेबीरानी मौर्य ने शुक्रवार को पुष्टाहार यूनिट का निरीक्षण किया था। स्वच्छता के नजरिए से पुष्टाहार यूनिट में अंदर जाने से पहले शू-कवर पहनने की व्यवस्था है। निरीक्षण के लिए अंदर जाते वक्त उन्होंने शू-कवर पहने। बाहर आने के बाद वह ठिठकीं और अपने पैरों की तरफ देखा। उनके साथ निरीक्षण से निकले लोगों में से दो लोग झुके। इनमें से एक ने झुक कर उनके शू-कवर उतारे। दूसरे ने हाथ पीछे खींच लिया।

 

शू-कवर उतारने वाला हाथ में डायरी लिए है। कहा जा रहा है कि वह मंत्री या यूनिट के स्टाफ का कर्मचारी है। शुक्रवार के इस घटनाक्रम की चर्चा शनिवार शाम तब शुरू हुई जब व्हाट्सएप ग्रुपों में यह वायरल होने लगा। कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने बताया, जो वीडियो वायरल हुआ वह बिल्कुल गलत है। जिन्होंने वीडियो वायरल किए हैं, वे ही बताएं कि कौन अधिकारी या कर्मचारी है। वहां पेड़ से बहुत कीड़े गिर रहे थे। मैं अपने कपड़ों से कीड़े साफ करने लगी तो वहां खड़े हमारी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बड़ी बहन की तरह आदर देते हुए कीड़े साफ करने का आग्रह किया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़