Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

नलकूप विभाग में मची व्यापक लूट खसोट ; जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

46 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया।  शुक्रवार के दिन जिलाधिकारी को पत्रक सौप कर अवगत कराया कि नलकूप विभाग में मची व्यापक लूट खसोट करोड़ों का घोटाला का लगा आरोप सिंचाई मंत्री के मुख्य कार्य योजना में प्रमुख रूप से भीषण गर्मी में तालाबों,फसलों,एवं बेसहारा पशुओं को दृष्टिगत रखते हुए नलकूपों को शत् प्रतिशत चलाए जाने हेतु अपेक्षा की गई है किन्तु नलकूप खंड दो बलिया के अधिशासी अभियन्ता के उदासीन रवैया एवं विभागीय घन का लूट खसोट करने में लगा हुआ है जिसमें जनपद में छह सौ से भी ऊपर नलकूपों में जहाँ ज़्यादातर ख़राब या तो अति दयनीय स्थिति में है । वही जो चालू हालत में है उसके अनुरक्षण नलकूप मिस्त्री अपने वेतन से कर रहा है जबकि अनुरक्षण के नाम पर आने वाली लगभग 3 करोड़ वार्षिक राशि अधिशासी अभियन्ता अपने जेब में रख रहे हैं कुछ इसी तरह का आरोप ट्यूबवेल टेक्निकल इम्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष / मंत्री ने लगाकर सनसनी फैला दी है।

उच्च अधिकारियों को भेजे गये अपनी शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए अध्यक्ष / मंत्री ने लिखा है कि जनपद के किसानों में त्राहि त्राहि मची हुई है वहीं नलकूप खंड-2 में नलकूपों के रिपेयर के नाम पर गड़बड़ी कर अनुरक्षण की रक़म को डकारी जा रही है क्षेत्र में मैकेनिक अपने वेतन के पैसे से नलकूपों की मरम्मत करा रहे हैं जबकि अधिशासी अभियन्ता अनुरक्षण में होने वाले ख़र्च में 50% कभीशन लेते थे जो अब 70 पर्सेंट कमीशन लेना चाहते हैं।आरोपों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान समय में नलकूपों को चालित रखने में आ रही समस्याओं पर बात करने पर अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है कि नलकूप चले या न चले हम से कोई मतलब नहीं है और सदस्यों को बार-बार पत्राचार कर प्रताड़ित करने का काम किया जाता है और धमकी दी जाती हैनलकूप मिस्त्री के सामूहिक निर्णय से अवगत कराते हुए अध्यक्ष और मंत्री के द्वारा कहा गया कि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नलकूप मिस्त्री पहले दिनांक 18/5/22 को टूल डाउन कर कार्यालय के समक्ष उपस्थित रहेंगे तथा बाद में आंदोलन का रास्ता अख़्तियार करेंगेअपना शिकायती पत्र में अध्यक्ष मंत्री ने विभाग में अन्य कार्यों में हो रही लूट खसोट के तरफ़ भी ध्यान आकर्षित कराया है आरोप पत्र के प्रतिलिपी माननीय मुख्यमंत्री जी ,माननीय सिंचाई मंत्री एवं माननीय लोकायुक्त उत्तर प्रदेश शासन को भी प्रेषित की गई है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़