दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अयोध्या । भारतीय जन नाट्य संघ की ‘ढाई आखर प्रेम का राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा अयोध्या पहुंची। यात्रियों का स्थानीय इकाई की स्वागत किया गया। यात्रा के अगुवा इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौजूदा समय मे जिस प्रकार नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है। उसमें इस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर समाज बनाने में सहायता मिलेगी।
यात्रा मे शामिल कर्नाटक निवासी प्रसिद्ध नाटककार, निर्देशक, लेखक प्रसन्ना रामास्वामी ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रमों की जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए उपाय ज्यादा लाभकारी सिद्ध हो सकते है।
यात्रियों का स्वागत भाषण डा.रघुवंश मणि ने किया। स्वतंत्रता संग्राम की चर्चा करते हुए सूर्य कांत पाण्डेय ने 1764 मे हुए बक्सर युद्ध से लेकर मोहम्मदअहमद उल्ला शाह और अशफाकउल्ला खां की शहादतों का विस्तृत वर्णन किया। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार से आई यात्रा का प्रेस क्लब पहुंचने पर भाकपा प्रदेश कौसिंल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी, स्वप्निल श्रीवास्तव, मोतीलाल तिवारी, अयोध्या प्रसाद तिवारी, जिला मंत्री रामतीर्थ पाठक, सम्पूर्णानन्द बागी, रामजीराम यादव, आर डी आनंद,ने गुलाब देकर स्वागत किया। प्रेस क्लब में लोक कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर के पी सिंह, रामलौट, पूनम सूद, रामप्रकाश तिवारी, उमाकांत विश्वकर्मा, आशाराम जागरथ, सलाम जाफरी, वृजेश यादव, राजधानी तिवारी, कृण्ण कुमार तिवारी, डा.विशाल श्रीवास्तव, इमरान खान, हवलदार, जीत बहादुर, राम कुमार, रोशन लाल सोनकर व अन्य लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."