Explore

Search

November 2, 2024 4:06 pm

….मंत्री जी स्कूटी से आए हैं ये तो ठीक है लेकिन हमारी समस्याओं का निदान होना चाहिए…..

3 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला के साथ चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर । रविदासपुरम मलिन बस्ती का पूर्व आईपीएस और समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने स्कूटी पर निरीक्षण किया। उनके पीछे विधायक सुरेंद्र मैथानी भी बैठे। मलिन बस्ती में गंदगी, सीवरभराव और मच्छरों की गंभीर समस्या थी। लोगों ने मंत्री को स्कूटी पर देखकर तारीफ की, वहीं बस्ती में रहने वालों लोगों ने नसीहत भी दी कि स्कूटी से आएं हैं तो अच्छा है। शिकायतें दूर हों, तो बात बने।

राज्यमंत्री असीम अरुण गुरुवार देर रात वार्ड-9 रविदासपुरम आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने जनता के साथ संवाद किया और विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके बाद क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए एक कार्यकर्ता की स्कूटी ली। स्कूटी पर पीछे गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी को बैठाया और जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं।

इसलिए किया स्कूटी पर निरीक्षण

राज्यमंत्री ने कहा कि निरीक्षण वह पैदल भी कर सकते थे, लेकिन क्षेत्र बड़ा था। इससे समय ज्यादा लगता और लोगों की भीड़ जुट जाती। गलियों में चार पहिया वाहन भी नहीं जा सकते थे। इससे उन्होंने एक कार्यकर्ता की स्कूटी ली और गली-गली जनता के बीच पहुंचकर निरीक्षण किया।

लोगों ने गिनाई समस्याएं

राज्यमंत्री ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीवर लाइन और जलापूर्ति लाइन न पड़े होने की शिकायत सामने आई हैं। इसके साथ ही कुछ घरों की बिजली की लाइन कटी थी। जनता की समस्या को देखते हुए हर घर नल योजना के तहत पानी की लाइन डलवाई जाएगी और खराब हैंडपंपों को रीबोर भी जल्द कराया जाएगा।

कहा कि कुछ और गलियों में पहुंचने पर लोगों ने कूड़ा समय पर न उठने और नालियां बजबजाने की शिकायत की। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री और विधायक दो दिन पहले हादसे में दिवंगत हुए मैकूलाल के स्वजन से भी मिले।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."