मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। एक ऐसा परिवार जिसे हर दिन रहता है मौत का इंतजार जिंदगी जीने की चाहत ही खत्म हो गई है गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के गोसांग गांव चिरईया टाड टोला में एक ऐसा परिवार है जिसमे तीन सदस्य अज्ञात बीमारी से पीड़ित है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पीड़ितों ने बताया कि हम इलाज अपनी तरफ़ से बहुत जगह करा चुके लेकिन कहीं से कोई फायदा नही मिला। अब ऐसी स्थिति नही है कि और इलाज कराएं। पहले ही इलाज में बहुत खर्च हो चुका है। अब इलाज नहीं कराऊंगा। हम लोगो को मौत का इंतजार है। घुट घुट कर जीवित हैं।
मौत के इंतजार में रामबलेश्वर प्रजापति 70 वर्ष,छोटा भाई मुंद्रिका प्रजापति 65 वर्ष तथा एक और छोटा भाई कुलदीप प्रजापति 60 वर्ष पत्नी देवपति देवी सहित है वही सबसे बड़ा भाई राम चरितर प्रजापति की 6 वर्ष पहले इसी तरह के बीमारी से मौत हो चुकी है।
रामबलेश्वर प्रजापति बताते है वह करीब 10 वर्षो से पीड़ित है। पिछले 2 वर्षो से बेड पर पड़े है पैर में सूजन है जिसके वजह से खड़ा नही हो पाते हैं। इन लोगों ने अपना इलाज गढ़वा सदर अस्पताल, मेदिनीनगर सदर अस्पताल, तुम्बागाड़ा, रांची और वाराणसी में करा चुके है। लाखो रुपए खर्च करने के बाद कोई फायदा नही हुआ।
संबंधित बीमारी के संबंध में चिकित्सकों ने बताया कि इस बीमारी की वजह पीने की पानी है। मांझीआव के चिकित्सा प्रभारी गोबिंद सेठ ने बताया कि इस बात की जानकारी मिली है, टीम भेजकर फ्लोराइड की जांच कराई जाएगी ।
इधर इस मामले में संज्ञान लेते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गढ़वा उपायुक्त को आदेश दिया की जांच कर उचित कदम उठाने का निर्देश दिया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."