Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

लुटेरी निकलीं बेटी ; ससुराल के साथ मायके से सब कुछ लेकर हुई फरार इस बेटी के कारनामे पढ़िए

53 पाठकों ने अब तक पढा

मधुमिता शुक्ला की रिपोर्ट

छतरपुर। आप अक्सर लुटेरी दुल्हन के बा्रे में तो सुनते रहते हैं, लेकिन लुटेरी बेटी के बारे में शायद ही सुना हो। यह मामला चौंकाने वाला है, लेकिन सच है। यह अजीबो-गरीब मामला सामने आया है छतरपुर के बेनीपुर गांव में। यहां शादी के 15वें दिन एक लड़की ससुराल के साथ मायके से सबकुछ लेकर गायब हो गई। मनपसंद की शादी करवाने के बाद भी बेटी के इस बर्ताव से मां का रो-रोककर बुरा हाल है। वह बस यह कह रही है कि जब भागना ही था तो शादी करके हमें बर्बाद क्यों किया। सुना था दुल्हनें लूट कर ले जाती हैं, पर यहां तो हमारी बेटी ही हमें लूट कर चली गई।

एसपी ऑफिस पहुंची लड़की की मां ने SP ऑफिस में आवेदन देकर बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि बेटी को गिरफ्तार करें और ससुराल के साथ ही मायके से लूटा सामान मिल जाए। मां कमला पत्नी धनीराम का कहना है कि गौरिहार थाना के बेनीपुर गांव की रहने वाली है। वे खेती-किसानी कर अपनी 5 बेटियों का पालन करते हैं। अप्रैल में ही उनकी बड़ी बेटी संध्या (22) की शादी हुई थी।

लड़की की मां

कमला ने बताया कि संध्या की शादी उसके हां कहने के बाद ही उत्तर प्रदेश के कायल गांव में तय की थी। 20 अप्रैल 2022 को धूम-धाम से शादी की। 21 अप्रैल को विदाई हुई। 29 अप्रैल को वह ससुराल से लौट आई। 4 मई को गांव में ही रहने वाली अपनी बुआ के घर सामान देने जाने का कहकर दोपहर 12 बजे निकली। यहां से वह अपनी दादी के घर चली गई। शाम 5 बजे तक नहीं लौटी और मोबाइल बंद आया तो हमने पता किया। बुआ ने कहा वह तो निकल गई है, लेकिन वह फिर घर नहीं आई।

जेवर, नकदी सब लूट ले गई

मां का कहना है कि बेटी के नहीं आने पर जब घर पर सामान देखा तो पता चला कि वह ससुराल के साथ ही घर पर रखे सोने-चांदी के जेवर, नकदी, पॉलिसी, अपना आई कार्ड, मार्कशीट समेत अन्य सामान लेकर गायब हुई है। हमने थाने में रिपोर्ट की तो उन्होंने गुमशुदी की शिकायत दर्ज की। ससुरालवालों को पता चला तो वे हम पर ही आरोप लगा रहे हैं। वे भी उसे खोज रहे हैं। ससुरालवालों का आरोप है कि तुमने अपनी बेटी को भगवाया है। हमें लुटवा दिया, वे रिपोर्ट करने की धमकी दे रहे हैं। अब हम उन्हें कैसे बताएं कि आप ही नहीं हम भी लुट चुके हैं।

भागना ही था तो शादी क्यों की?: मां

मैंने अपनी बेटी से पूछ कर उसकी पसंद से शादी की थी। बाकायदा शादी के पहले उसे लड़का दिखाया था। जब लड़का देखकर उसने हां किया तो हमने उसकी शादी की। अगर उसे भागना ही था तो शादी क्यों की, मेरा लाखों रुपए और इज्जत दोनों बर्बाद कर दी, अब मेरी चार बेटियों का क्या होगा। हमने तो सुना था कि दुल्हनें लूट कर ले जाती हैं, पर यहां तो हमारी बेटी ही हमें लूट कर ले गई। मेरा तो सबकुछ ले गई, कुछ नहीं छोड़ा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़