राजा कुमार साह की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फपुर में एक दसवीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि चार लड़कों ने मिलकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर लड़की को पहले नशा खिलाकर बेहोश किया। उसके बाद उसे उठाकर किसी दूसरे मकान में ले गए। जहां जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाला और बारी से बारी सभी ने दरिंदगी की। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी है।
घर में अकेली थी लड़कीः बताया जाता है कि पूरी घटना रविवार रात की है। छात्रा के परिवार वाले पड़ोस में शादी समारोह में गए थे। इसी दौरान जब छात्रा घर में अकेली थी, तब लड़कों ने घर में घुसकर उसका अपहरण कर लिया। लड़की के घर वाले जब लौटे तो उन्हेंने बेटी को घर से गायब देखा और खोजबीन शुरू की। रात में लड़की का कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन अहले सुबह उसे एक घर से मुक्त कराया गया। छात्रा की हालत बहुत खराब थी। सोमवार को आरोपियों के परिजन ने पीड़ित परिवार को घर से नहीं निकलने दिया। मंगलवार को छात्रा की मां बेटी को लेकर कांटी थाने पहुंची जहां उन्होंने दो नामजद समेत चार युवकों के खिलाफ आवेदन दिया। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपियों ने मुंह खोलने पर उसके परिवार की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। साथ ही छात्रा को भी बेच देने की धमकी दी है।
जबरन मांग में डाला सिंदूरः थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। नगर परिषद के एक मोहल्ले के दीपक कुमार और संजीत कुमार समेत दो अन्य लड़कों को अभियुक्त बनाया गया है। साथ ही पीड़ित लड़की के साथ मारपीट को लेकर दीपक के माता, पिता और बहन को भी नामजद किया गया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आठ मई की शाम साढ़े सात बजे परिवार के लोग पड़ोस में शादी समारोह में गए थे। घर में पुत्री अकेली थी। इसी दौरान चारों लड़के उसके घर में घुस आए और बेटी को उठाकर ले गए। आरोपियों में से एक ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। इसके बाद चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
‘दीपक के घर वालों ने बेटी के साथ मारपीट भी की। उसके शरीर पर काफी जख्म थे। किसी तरह जब हमलोग पता चलाकर उसके घर पहुंचे तो बेटी बेहाेश पड़ी थी। कपड़े फटे हुए थे, वहां से उठाकर घर लाए। ‘दीपक कुमार हमेशा मेरी बेटी पर बुरी नजर रखता था। अक्सर उससे बात करने की कोशिश करता था। इस काम में मेरे ही पड़ोस के लोग उसका साथ देते थे। उन्हीं से पूछताछ करने पर लड़की का पता चला.’- पीड़िता की मां
स्कूल जाते वक्त करता था छेड़खानीः पीड़िता के घर वालों का ये भी आरोप है कि दीपक कुमार छात्रा से स्कूल आने-जाने के दौरान भी छेड़खानी करता था। मोबाइल पर बातचीत करने के लिए दवाब बनाता था। छात्रा की मां ने आवेदन में लिखा है कि उनके पड़ोसी के यहां दीपक का आना-जाना था। उसकी बहू-बेटी के माध्यम से छात्रा पर बात करने के लिए दबाव बनाता था. विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी भी देता था। मां ने बताया कि जब लड़की गायब हुई तो पड़ोसी के घर जाकर हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने फोन पर किसी से बात करके छात्रा को बंधक बनाकर रखे जाने वाली जगह की जानकारी दी।
मेडिकल जांच के लिए भेजी गई छात्राः वहीं, इस मामले में डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से आवेदन थाना को मिला था। इसकी जानकारी मिलने के बाद मामला तुरंत दर्ज कराया गया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."