Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लड़कियों से परेशान लड़कों की ये शिकायतें आपको गुदगुदाएगी तो जरुर,  सिखाएगी भी बहुत कुछ

50 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

औरैया। अभी तक स्कूल हो या सड़क लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन औरैया में वायरल एक पत्र से मामला उलट गया है। यहां लड़कियों से परेशान होकर छात्रों ने गुरुजी को पत्र लिखा है, जो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसे-ऐसे पत्र वायरल हुए हैं, जिन्हें पढ़कर दिल खुश हो जाता है। सही में, अगर दिन ऊब देने वाला है तो यह पत्र ना सिर्फ आपको स्कूलवाले दिनों में ले जाएगा बल्कि इतना गुदगुदाएगा कि आप भी अक्खा सोशल मीडिया यूजर्स की तरह अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इस पत्र को पढ़ने के बाद ये भी पूछेंगे कि ये शिकायत पत्र है या फिर फनी लेटर?

दावा किया जा रहा है कि यह पत्र उत्तर प्रदेश के औरैया के जवाहर नवोदय विद्यालय का है, जहां कक्षा 7 के लड़कों ने शिकायत पत्र लिखकर मांग रखी कि लड़कियां उनसे माफी मांगे। पूरा मामला आपको पत्र पढ़ने के बाद समझ आ जाएगा।

जवाहर नवोदय तैय्यापुर कैंपस में छात्राओं के प्रति छात्रों की नाराजगी सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर आए एक पत्र ने सार्वजनिक कर दिया। सड़क, स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व छात्राओं से छेड़छाड़ की बात हर किसी ने सुनी होगी, छात्रों से छेड़छाड़ अमूमन नहीं सुनी गई होगी।

मंगलवार को तैय्यापुर के जवाहर नवोदय के छात्रों द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। छात्रो द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि छात्राओं द्वारा उन्हें सही नाम से नहीं पुकारा जाता, बल्कि उनके रसगुल्ला, लल्ला व डामर जैसे नामों से संबोधित किया जाता है। छात्रों को जिन छात्राओं से जिस बात पर नाराजगी थी, उसे भी छात्राओं के नाम सहित लिखा गया है।

प्राचार्य संजीव गुप्ता ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले यह शिकायत थी। वार्डन, शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को समझाया था। 28 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होने से जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थी अपने अपने घर गए हुए हैं। वापस लौटने पर पत्र के बाबत जानकारी की जाएगी।

क्या लिखा है इस पत्र में?

इस पत्र में क्लास की लड़कियों की शिकायत की गई है। उन्होंने लिखा- हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो। और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं… अभिनेष से डामर कहती हैं, और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती है और गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं। कक्षा सात में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम…।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़