Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सशक्त हो रहीं महिलाएं, मिल रहा योजनाओं का लाभ

48 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि सोमवार को मिशन शक्ति 4.0 अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लाकों में महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग के सहयोग से स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया है कि झंझरी में आयोजित कैम्प में बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वावलम्बन कैम्पों से महिलाएं सशक्त हो रहीं हैं। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह व सुपरवाइजर शकुन्तला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अधिक से अधिक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने की अपील की। इसी क्रम में वजीरगंज में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जे.पी. यादव व पंडरीकृपाल में संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कैम्प में लाभार्थियों का चयन किया तथा आवेदनों के प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं रूपईडीह में आंकड़ा विश्लेषक शिवगोविन्द वर्मा व सीडीपीओ नीतू रावत, कटरा बाजार में जिला समन्वयक राजकुमार आर्य व सीडीपीओ नंदनी घोष तथा बभनजोत में परामर्शदाता जितेन्द्र मिश्रा ने कैम्प में महिलाओं के हक पर चर्चा किया व महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं गिनायी।

इटियाथोक में सामाजिक कार्यकर्ता नीलम सरोज, हलधरमऊ में सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव द्वारा कैम्प आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि कैम्प के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। कैम्पों में लाभार्थियों का चिन्हाकन किया गया तथा आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। ब्लाकों में मिशन शक्ति का पम्पलेट भी वितरित किया गया।

उन्होने बताया कि आगामी 31 मई को पुनः समस्त ब्लाकों में स्वावलम्बन कैम्प आयोजित किये जायेंगें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़