Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रेम करने की वीभत्स सज़ा ; प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट और प्रेमिका को नंगा करके छोड़ दिया….

37 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा। एक ऐसी प्रेम कहानी जिसमे कुछ लोगो ने प्रेमी की जान ले ली यह घटना गढ़वा जिला के बरडीहा थाना अंतर्गत जतरो बंजारी की है जिसमे प्रेमी शुक्रवार की रात से ही लापता था और अपराधियो ने प्रेमिका को नग्न अवस्था में करके छोड़ दिया और प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। 

जतरो बंजारी निवासी रामाश्रय रजवार के पुत्र विकास रजवार जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष तीन दिन पूर्व से लापता था। विकास कुमार अभी पढ़ाई करता था जिसका शव मारे गुरु बाबा के समीप जंगल में चरवाहा के द्वारा देखा गया। 
जिसकी प्राथमिकी परिजनों ने तीन पूर्व बरडीहा थाना में दर्ज करा चुका था कि मेरा पुत्र लापता है।  जिसमे केश कांड संख्या 32/22 में सुनील रजवार 25 वर्ष पिता महंगू रजवार एवम संजय रजवार पिता विश्वनाथ रजवार ऊपर नामजद अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराए थे ।

थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि हमे जानकारी मिली कि मारे गुरु बाबा के समीप पश्चिम की ओर जंगल में एक शव पड़ा है। जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां विकास कुमार का शव पड़ा हुआ था। शव देखने से प्रतीत हुआ कि विकास कुमार को जंगल में ही मौत के घाट उतारा गया है विकास के गमछा के कोर को फाड़ कर के गला को घोटा गया है।  पुलिस सरगर्मी के साथ अपराधी की तलाश कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़