Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 7:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रवर्तन दल की टीम ने की छापेमारी, काटे कनेक्शन

10 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- बिजली चोरी पर लगाम लगाए जाने के लिए लखनऊ से आई प्रवर्तन दल की टीम ने स्थानीय कर्मचारियों की मदद से पहाड़ी कस्बे में लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं के यहां छापा मारा। इस कार्यवाही में एक उपभोक्ता को छोड़कर 9 लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए। प्रवर्तन दल की टीम ने सभी की वीडियोग्राफी कराई है। 7 मामलों में धारा 126 की अनियमितता पाई गई। बिजली चोरी के मामलों में एंटी पावर थेफ्ट चित्रकूट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

प्रभारी प्रवर्तन दल चित्रकूट उत्कर्ष कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए प्रवर्तन दल लगातार छापामार कार्यवाही कर रहा है। जिसकी वजह से बिजली चोरी पर लगाम भी लग रही है।

उपभोक्ताओं में प्रवर्तन दल का खौफ भी नजर आ रहा है। शनिवार को प्रवर्तन दल पुलिस अधीक्षक लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम केस्को कानपुर, पुलिस उपाधीक्षक बांदा केस्को कानपुर जोन ने उपखंड अधिकारी राजापुर और प्रवर्तन दल चित्रकूट की टीम के साथ बिजली विभाग के स्थानी कर्मचारियों को लेकर पहाड़ी फीडर के 18 परिसरों में चेकिंग कर छापा मारा। उन्होंने बताया कि दरसेडा पहाड़ी में जुबेर खां पुत्र इंसान अली के यहां 6 किलो वाट का कनेक्शन है। यह उपभोक्ता चोरी से 20 मीटर की दूरी तक 3 फेस का तार खींचकर 7.5 एचपी का मोटर लगाकर आटा चक्की और स्पेलर चला रहा था। 

पहाड़ी कस्बे के बिसंडा रोड में कमलेश सिंह पुत्र श्रीचंद्रा के कनेक्शन की जांच की गई जिसमें यह उपभोक्ता मीटर के पहले चोरी से तार खींचकर घर के अंदर बिजली चोरी कर रहा था। इसी मुहल्ले में रामभरोसा पुत्र रामस्वरूप, केदार पुत्र जगमोहन और अरुण कुमार पुत्र गया प्रसाद कुशवाहा के कनेक्शन की जांच की गई। यह सभी उपभोक्ता बिजली पोल से मीटर तक आने वाली केबल में छेड़छाड़ करते हुए मीटर के पहले से तार काटकर बिजली चोरी कर घर के अंदर उपकरण चलाते हुए पाए गए।

बिसंडा रोड पहाड़ी में ही चेकिंग के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता विश्वनाथ पुत्र रामआसरे का 1 किलो वाट कनेक्शन है और इसका 2 लाख 10 हजार रुपए बकाया पड़ा है। यह उपभोक्ता बिजली पोल से केबिल खींचकर घर के अंदर बिजली चोरी कर रहा था। इसके बाद प्रवर्तन टीम ने पहाड़ी राजापुर रोड में किराना व्यापारी मोहनलाल पुत्र छोटेलाल के यहां छापा मारा। यह उपभोक्ता भी मीटर के पहले से तार काटकर बिजली चोरी करते हुए पाया गया। इसी मार्ग में रामगोपाल पुत्र स्वर्गीय सालिगराम के कनेक्शन की जांच की गई जिसमें यह उपभोक्ता भी मीटर के पहले से बिजली चोरी करते हुए पाया गया। इसके बाद नांदी रोड पहाड़ी में सूरजभान त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय राम सनेही भी मीटर बायपास करके बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी के विरुद्ध भा0वि0 अधिनियम संशोधन 2003 की धारा 135 के तहत कारवाही की गई। प्रभारी प्रवर्तन दल चित्रकूट श्री मौर्य ने बताया कि इस कार्यवाही में 4 बकायेदारों से 1 लाख ₹627 जमा कराए गए हैं वही पहाड़ी निवासी चंद्रमोहन का 97 हजार ₹97 बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया है। प्रवर्तन दल की इस कार्यवाही से बिजली चोरों में हड़कंप मचा है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यवाही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़