सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। सलेमपुर स्थित सिचाई विभाग के डाकबंगले में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने लोगो की समस्या सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित मौजूद अधिकारियों एवं फोन से अधिकारियों को निर्देशित कर कराया।
फरियादियों की लाइन सुबह से ही लग गयी। राज्यमंत्री ने एक- एक कर लोगो की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कराया।
गोपालपुर के विकास गुप्ता ने पंचायत भवन टोले पर तार बदलने का निवेदन किया। कौड़िया काजी के नेबुलाल ने नापी कराने का प्रार्थना पत्र मंत्री को दिया। परसिया भगौती के दिव्यांग बैजनाथ पांडेय ने इलेक्ट्रिक ट्राईसायकल विभाग से उपलब्ध कराने की अपील की। हरैया में टूटे नाले, मगहरा में मारपीट का मामला, जमीन का विवाद, आपसी विवाद आदि समस्या लेकर लोग आए थे, जिसका मौके पर ही फोन से बात करके निस्तारण राज्यमंत्री द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, पुनीत शाही, वीरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, विनय पांडेय, अजय दुबे वत्स, अनूप उपाध्याय, दिनेश गुप्ता, शेषनाथ भाई, अवधेश यादव, कोतवाल नवीन मिश्र, अशोक तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, लल्लन सिंह, रामेश्वर सिंह, नागेंद्र गुप्ता, अमरनाथ सिंह, अजित भारती, मनोहर शर्मा, प्रकाश पांडेय, आनंद गौतम, विजय बहादुर, बृजेश कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह, अभिनाश यादव, अभिनाश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."