Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:09 am

गुलशने ए रजा मुस्तुफा कमेटी ने अग्नि पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

72 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत के मजरा अतरौली में अचानक लगी आग ने दर्जनों घरों को तबाह कर दिया था अग्नि कांड में पीड़ितो को खाने पीने के कोई साधन नहीं बचे हैं न ही सिर छिपाने के लिए कोई जगह बची है जिसके कारण ग्रामीणों को राहत देने के लिए प्रशासन द्वारा खाने पीने व रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है वहीं अग्नि पीड़ितो की मदद के लिए समाजसेवी संस्था भी बढ़ चढ़ अग्नि पीड़ितो की मदद के लिए आगे आ रही हैं l

समाजसेवी संस्था गुलशने-ए-रजा-मुस्तुफा की कमेटी ग्राम अतरौली मजरा बसिला में आग लगने से 25 परिवार पूर्ण रूप से तबाह हो गए है तो कमेटी की तरफ से सभी 25 परिवारों को 2-2 चटाइयां,4-4 kg सेमाइया,छोटे बच्चो ,और बड़ो को मिलाकर 300 जोड़े कपड़े की मदद की गई,साथ ही सभी पीड़ितो को भरोषा दिलाया कि कमेटी आपके साथ है आगे भी हम सबसे जो हो सकेगा आपकी मदद के लिए कमेटी खड़ी रहेंगी।

गुलशने ए रजा कमेटी के सदर हाजी रज्जन अली,समाज सेवी एम पी जायसवाल , जिलाउपाध्यक्ष मो गुलाब खा ,जिलामहासचिव फराज खान,हाजी अफ़सरउल्ला खान,मोसू मोबाइल, इरफान टेन्ट, दिलीप कुमार,बद्री प्रसाद, छुटकू भाई कपड़े वाले,अनवर भाई सभी लोग मौजूद रहे l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."