Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

ईद के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लिया सुरक्षा का जायजा

33 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। ईद पर्व को लेकर औरंगाबाद जिले के हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद और बीडीओ अभय कुमार के नेतृत्व में सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस के जवानों ने बाइक से बाजार होते हुए पूरे प्रखंड में मार्च किया।

इस दौरान थानाध्यक्ष और बीडीओ ने लोगों से ईद पर्व में आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्योहार मनाएं। किसी भी तरह का अफवाह सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से फैलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च थाना से निकलकर अमझर शरीफ, हसपुरा बाजार, पटेल चौक, मेन रोड पुरानी मस्जिद, नरसन, सलेमपुर, पीरु सहित अन्य गांवों में गई और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति व्यवस्था को लेकर ईद के दिन कई जगहों पर पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए है। इधर दो वर्ष बाद ईद पर्व को लेकर हसपुरा बाजार में चहल पहल बढ़ी है। सोमवार को सुबह से देर शाम तक लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों को बाजार में जाम की समस्याओं से जूझना पड़ा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़