Explore

Search
Close this search box.

Search

23 January 2025 3:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मजदूर दिवस के अवसर पर स्टेडियम में क्रिकेट संपन्न

40 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। मजदूर दिवस के अवसर पर वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम, बलिया में आयोजित,जैनिथ फिट जिम के द्वारा क्रिकेट मौच,स्टेडियम एलेवन और जैनिथ फिट जिम टीम के बीच खेला गया ।स्टेडियम एलेवन ने टॉस जीत कर पहले बलेबजी करते हुए,191 रन 6 विकेट खो कर बनाया। ऋतुराज ने सर्वाधिक 79 रन की परी खेली ,बालिंग में अलंकार ने 2 विकेट लिया !पीछा करते हुए, जैनिथ फिट जिम ने 131 रन पर ढ़ेर हो गए।

आयोजनकर्ता के संयोजक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री छात्र संघ रहे।
अध्यक्षता, अलंकार पांडेय द्वारा किया गया, बताया की मजदूर दिवस पर स्पोर्ट से मध्यम से, अनुशासन एवं अपने कार्य के प्रती ईमानदारीपुर्वक निर्वाह करना हर मजदूर का धर्म होता है, मेहनत से अपना कार्य करते आर परिवार का पालन करते है!इस दौरान अजय आनंद, प्रिन्स, सौरब, अश्वनी अन्य रहे,अम्पायर ऋषिकेश आर आयुष सिंह रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़