Explore

Search

November 1, 2024 10:50 pm

मियां बीवी के झगड़े में चली गई चार माह के मासूम की जान

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बरेली। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसको भी घटना की सूचना मिली वह घटनास्‍थल की ओर दौड़ पड़ा। मौके पर काफी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर फतेहगंज पूर्वी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर डाग स्‍क्‍वाड को भी बुलाया गया लेकिन, उससे कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी। आसपास के लोगों कहा कहना है कि पति-पत्‍नी के बीच आपसी विवाद ही इस जघन्‍य घटना का कारण बना।

फतेहगंज पूर्वी के उत्तमगज पश्चिमी मुहल्ला निवासी राम प्रकाश की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। चार माह पहले उसके बेटी हुई थी। घर में मां के अलावा एक और भाई था। गुरुवार को राम प्रकाश पत्नी मीनू के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। उसके साथ उसकी चार माह की बेटी कृष्‍णा भी थी। रात में किसी समय राम प्रकाश नहींं पत्‍नी व बेटी की गला दबाकर हत्‍या की और बाद में खुद भी चुनरी से फंदे पर झूल गया। घरवालों का कहना है कि वह कुछ समय से परेशान था लेकिन, वजह कोई नहीं बता पा रहा है। सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो रामप्रकाश की मां ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई हलचल न होने पर रामप्रकाश की मां ने अपने दूसरे बेटेे को बुलाया और मिलकर दरवाजा तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -हत्या या आत्महत्या ? एक ही घर में तीन शव मिलने से फैल गई है सनसनी

कमरे में रामप्रकाश का शव फंदे से लटकता मिला और उसकी पत्‍नी व बच्‍ची का शव बेड पर पड़ा था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटनास्‍थल को देखकर युवक द्वारा पत्‍नी व बच्‍ची की हत्‍या के बाद खुदकुशी करने का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्‍पष्‍ट हो सकेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."