Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 3:41 am

धर्मस्थलों के बाहर मांस के टुकड़े फेंके, धर्म ग्रंथों के पन्ने बिखेरी और इष्ट को संबोधित अपशब्द लिखे पत्र भी फेंके

80 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

अयोध्या,  रामनगरी में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। समुदाय विशेष के तीन धर्मस्थलों के पास मांस का टुकड़ा फेंकने के साथ ही धार्मिक पुस्तक का पन्ना और इष्ट को अपशब्द लिखे पत्रक भी फेंके गए। प्रकरण की जानकारी होते ही जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएसपी शैलेश पांडेय ने संबंधित धर्मस्थलों का जायजा लेकर धर्मगुरुओं से वार्ता की और विश्वास दिलाया कि ऐसा कृत्य करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना बुधवार भोर दो से ढाई बजे के बीच की बताई गई है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चार बाइक से आठ युवक पहुंचे और उन्होंने चौक कोठा पर्चा स्थिति धर्मस्थल पर यह कृत्य किया, जिसके बाद इन्हीं लोगों ने रामनगर घोसियाना और कश्मीरी मोहल्ला में स्थित धर्मस्थल के बाहर यह हरकत की। कोठापर्चा स्थित वक्फ मस्जिद टाटशाह की मैनेजिंग कमेटी की ओर से इस मामले में तहरीर पुलिस को दी गई है। धर्मस्थलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी ने बताया कि शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ कठोरता से निपटा जाएगा। फुटेज में सामने आए लोगों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की कई टीमें लगाई गईं हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."