संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर मिलावट खोरी व अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है व जब जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच की जाती है व जांच में दोषी भी पाए जाते हैं लेकिन नोटिस जारी करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते यह अवैध फैक्ट्री संचालक शासन के निर्देशों का ताक पर रखकर कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं l
*ऐसा ही मामला देखने को मिला है जिला मुख्यालय के बनवारी पुर रोड़ में संचालित धान मिल का l*
जिला मुख्यालय के बनवारी पुर रोड़ तेलियर गंज में विजय सिंह पुत्र मलखान सिंह की धान मिल, दाल मिल, आटा मिल सहित अन्य मशीनरी कारखाने स्थापित हैं जहां पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव द्वारा दिनांक 08/10/2021 को समय लगभग 3:30 पर निरीक्षण किया गया जिसमें मिल चालू पाई गई जब अधिकारी द्वारा कारखाना संचालक से लाईसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नहीं मिला जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कारखाना संचालक को 12/10/2021 को नोटिस जारी किया गया है 7 दिवस के अंदर लाइसेंस/पंजीकरण व जवाब पत्र मांगा गया लेकिन लापरवाह कारखाना संचालक द्वारा न तो लाइसेंस/पंजीकरण प्रस्तुत किया गया और न ही कोई जवाब दिया गया l
वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कारखाना संचालक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे साफ जाहिर होता है कि मामले को ले देकर निपटाने का काम किया गया है l
सवाल यह भी उठता है कि एक तरफ जहां सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी व अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों व कारखानों के प्रति सख्त दिखाई दे रही है वहीं दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिम्मेदार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए कार्य करते नजर आ रहे हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."