Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

यह बला की खूबसूरत महिला लग्जरी लाइफ जीने के लिए ऐसी घिनौनी हरकत से भी बाज नहीं आई

49 पाठकों ने अब तक पढा

हरजिंदर सिंह की रिपोर्ट

नागौर । मार्बल व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। व्यापारी को फंसाने वाली रेखा नाम की महिला लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी। पति महंगे शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। वह चाहती थी कि उसका एक आलीशान घर हो। इस बीच वह मार्बल व्यापारी के कॉन्टैक्ट में आई। दोनों के बीच 3 साल से रिलेशन थे, लेकिन बढ़ते लालच के चलते वह व्यापारी से 50 लाख रुपए मांगने लगी। इससे परेशान व्यापारी सुसाइड करने निकल गया था, लेकिन बहन से जब पूछताछ की तो सारा खेल सामने आ गया।

दरअसल, रेखा कंवर(32) का पति विक्रम मार्बल फैक्ट्री में कटिंग का काम करता है। गुणावती गांव में रेखा फैंसी जनरल स्टोर और ब्यूटी पार्लर चलाती है। तीन साल पहले मार्बल व्यापारी उसके कॉन्टैक्ट में आया था। इधर, तंगहाली में रेखा की जिंदगी गुजर रही थी। वह कच्चे मकान में रहती थी। वह चाहती थी कि उसका आलीशान मकान हो। 1 साल पहले उसने अपने मकान का काम शुरू करवाया। मार्बल व्यापारी और रेखा के बीच तीन साल से रिलेशन थे। व्यापारी को नहीं पता था कि शारीरिक संबंध के दौरान रेखा उसके वीडियो बना रही है। इस बीच वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। वह पहले 23 लाख रुपए ले चुकी थी। 10 दिन पहले अपने भांजे शैतान सिंह के जरिए 50 लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर तीनों ने उसके वीडियो शेयर करने की धमकी भी दी। मामला सामने आने के बाद रविवार को मकराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार को तीनों को गिरफ्तार किया गया।

तीन साल में रेखा व्यापारी को अच्छे से पहचानने लगी थी। उसे पता था कि व्यापारी के पास रुपए की कमी नहीं है। ऐसे में वह रुपए की डिमांड करने लगी। व्यापारी भी रेखा की खूबसूरती के जाल में फंसता जा रहा था। रेखा ने अपने घर में भी व्यापारी को धर्म भाई बता रखा था।

पति को नहीं पता था दोनों के बीच शारीरिक संबंध

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रेखा के पति विक्रम सिंह को दोनों के शारीरिक संबंध के बारे में पता ही नहीं था। उसे यह भी नहीं पता था कि दोनों के वीडियो बना ब्लैकमेल किया जा रहा है। रेखा जब भी रुपए लेकर आती तो वह यही बताती थी कि धर्म भाई व्यापारी ने यह रुपए दिए हैं। इस बीच मकान भी बनने लगा तो वह कुछ नहीं बोला। हालांकि पुलिस ने रेखा समेत उसके पति विक्रम और साथी शैतान सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

सुसाइड करने निकल गया था व्यापारी

10 दिन पहले 23 लाख रुपए लेने के बाद शैतान सिंह ने दोबारा व्यापारी को धमकाया। शैतान सिंह ने कहा कि मामला निपटाना है तो 50 लाख रुपए लगेंगे। रुपए नहीं देने पर वीडियो सभी को शेयर करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर 22 अप्रैल को वह घर से सुसाइड करने के लिए निकल गया। व्यापारी ने बताया कि इस दौरान विचार आया कि वह पहले जयपुर पहले अपनी बहन से मिलकर आ जाए। व्यापारी जयपुर पहुंच गया। यहां बहन ने पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मकराना SHO प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़