Explore

Search

November 1, 2024 4:10 pm

शातिर अपराधी के साथ हुक्का पीना दरोगा जी को कितना मंहगा पड़ा, पढ़िए इस खबर को

3 Views

नौशाद अली की रिपोर्ट

कानपुर। शहर में अपराधियों के साथ पुलिस के याराना निभाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब क्राइम ब्रांच के दरोगा की शातिर अपराधी के साथ हुक्का पीने की फोटो वायरल हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

एक दर्जन से अधिक केस दर्ज

क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा मो. आसिफ का टॉप-10 अपराधी अंकित कुमार उर्फ अंकित लाला के साथ फोटो वायरल हुआ है। दरोगा आसिफ के अंकित से संबंध बताए जा रहे हैं। अंकित पर हत्या के प्रयास, गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

संदिग्ध भूमिका में क्राइम ब्रांच

बता दें कि इससे पहले एटीएम हैकर से क्राइम ब्रांच के सिपाही के संबंध सामने आए थे। क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही राजीव यादव को डीसीपी क्राइम ने लाइन हाजिर कर दिया था। एक अन्य सिपाही पर फिलहाल जांच जारी है। खेल करने में माहिर दरोगा परेशान है। क्राइम ब्रांच ने एटीएम से छेड़छाड़ कर रकम पार करने वाले शातिर अमित चौहान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में हेड कांस्टेबल अमित चौधरी भी नामजद आरोपी बनाया गया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."