राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करनाल। जिला पुलिस करनाल के थाना इंद्री की टीम द्वारा कल दिनांक 23 अप्रैल को एक महिला से पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता रमनीत कौर वासी खानपुर ने कल दिनांक 23 अप्रैल को थाना इंद्री में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल को दोपहर के समय वह बस स्टैंड इंद्री की तरफ से शुभम डेंटल क्लीनिक नजदीक पुराना पटवारखाना की तरफ जा रही थी। तभी अचानक एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्ति आया और उसके पास से निकलते हुए उसका पर्स छीन कर मौका से फरार हो गया। उस व्यक्ति से उसने पर्स छुडाने की कोशिश भी की थी। लेकिन इस दौरान वह पर्स छुडाने में नाकामयाब रही और उसको चोट आ गई। शिकायतकर्ता के अनुसार उस पर्स में नगदी व उसका मोबाइल फोन मौजूद था। इस संबंध में शिकायत कर्ता उपरोक्त के बयान पर बाइक सवार अज्ञात अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में धारा 379बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश पीएसआई रामकरण थाना इंद्री को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश कल दिनांक 23 अप्रैल को ही वारदात को अंजाम देने के कुछ समय बाद वारदात को अंजाम देने वाले *आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र नरेश कुमार वासी जोहड़ माजरा जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना के आधार पर गांव नौरता से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिए ही उसने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व छीने गए पर्स जिसमें मोबाइल फोन व नगदी थी, को बरामद किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."