Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाराती की लापरवाही से गरीब का अरहर , पुआल सहित टेंट पंडाल भी जला

37 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

हरिहरपुर ओ पी क्षेत्र के पंचायत लोहरगाड़ा अंतर्गत हुरका गांव में दिनांक 22/4/2022 दिन शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे रात कमलेश शुक्ला घर लड़की बारात का कांडी प्रखंड क्षेत्र के गाड़ाकशनप गांव से बारात आया हुआ था।

कमलेश शुक्ला के घर द्वार पूजा के समय द्वार पर बारातियों द्वारा डी जे पर धूमधाम से डांस किया जा रहा था और बारातियों द्वारा बम फोड़ा जा रहा था। बम फोड़ने के दौरान बगल में रखे पुआल में आग पकड़ लिया तथा धीरे धीरे आग फैल गया और खलिहान में अरहर , गेहूं ,सहित पंडाल समियाना भी जलकर खाक हो गया जिसमे खलिहान में रखे श्रीराम ठाकुर,केश्वर रजवार,महेंद्र रजवार नरेश रजवार सहित अन्य व्यक्तियों का भी खलिहान में रखा हुआ अनाज जल गया।

आग लगने से पूरा बारातियों में अफरा तफरी मच गया पूरे गांव के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक लाखो की संपति जल कर राख हो गया था खबर लिखे जाने तक कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासन अभी तक घटना स्थल पर नही पहुंचा था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़