Explore

Search

November 2, 2024 9:10 pm

आख़िर कौन है दबंग राम शिरोमण कोटेदार, जिस पर कार्यवाही करने से कतराते जिम्मेदार

2 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उन्नाय बन्ना में दबंग कोटेदार राम शिरोमण की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर कोटेदार राम शिरोमण व उसके बेटे अनिल कुमार, मनोज कुमार व आशीष कुमार द्वारा राशन लेने गए अंत्योदय कार्ड धारक नारद मुनि पांडेय व उसके बेटे विजय को बुरी तरह मारा पीटा गया था जिसमें कोटेदार के ऊपर थाना रैपुरा में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें धारा 323,504,506 लगाई गई थी वहीं गंभीर चोटें होने पर माननीय न्यायालय के आदेश पर धारा 308/2 पंजीकृत किया गया था जिसकी कार्यवाही अभी भी चल रही है वहीं दबंग कोटेदार राम शिरोमण व उसके बेटों द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारक नारद मुनि व उसके बेटे को आज भी जान से मारने की धमकी दी जाती है l

नारद मुनि पांडेय

पीड़ित नारद मुनि ने बताया कि वह अंत्योदय कार्ड धारक है जिसका खाद्यान्न लेने कोटेदार राम शिरोमण की दुकान पर गया था जहां पर कोटेदार व उसके बेटों द्वारा पीड़ित व उसके बेटे को बुरी तरह मारा पीटा गया है वहीं कोटेदार की दबंगई के चलते पीड़ित खाद्यान्न लेने तक नहीं जाता है वह आसपास के गांवों के कोटेदारों के यहां से खाद्यान्न लेने का काम करता है l

वहीं दबंग कोटेदार द्वारा अपनी दबंगई के बल पर ग्राम सभा की ज़मीन पर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए कब्ज़ा कर लिया है जिसमें माननीय न्यायालय ने दबंग कोटेदार को दोषी करार देते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाते हुए कार्यवाही की है जिसमें दबंग कोटेदार द्वारा हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ लगाई गई लेकिन वहां भी कोटेदार को राहत नहीं मिली इसके बाद भी दबंग कोटेदार आज भी खुला घूम रहा है वहीं दबंग कोटेदार ने तथ्य छिपाकर शस्त्र लाइसेंस हासिल किया है व उसी शस्त्र लाइसेंस के बल पर दबंगई दिखाते हुए ग्राम सभा की ज़मीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर निर्माण करवा लिया है l

ग्राम पंचायत उन्नाय बन्ना के दबंग कोटेदार राम शिरोमणि पुत्र अंबिका प्रसाद ने हल्का लेखपाल रामनरेश सिंह निवासी देवकली व ग्राम प्रधान सुरसतिया की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेज तैयार करके ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करवा लिया है l

जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई जिसमे माननीय न्यायालय मुख्य दंडाधिकारी ने परिवाद संख्या 371/2005 में दोषी मानते हुए कोटेदार राम शिरोमणि, हल्का लेखपाल रामनरेश सिंह व ग्राम प्रधान सुरसतिया के विरुद्ध परिवाद अन्तर्गत धारा 420,467,468,471,218 व 120 का दोषी करार देते हुए मुकदमा चलाया जिसको लेकर दबंग कोटेदार द्वारा उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली व जो इन धाराओं में स्टे मिला था वह भी ख़ारिज हो गया लेकिन फिर भी दबंग कोटेदर, हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान खुले घूम रहे हैं l

कोटेदार द्वारा सपरिवार मिलकर कार्डधारी से मारपीट और अपशब्द बोले जाने का वीडियो

 

दबंग कोटेदार राम शिरोमणि फर्जी दस्तावेज तैयार करके ज़िम्मेदार अधिकारियो को गुमराह कर अपना कार्य करवा रहा है इसी कूट रचित प्रक्रिया के चलते दिव्यांग होने के बावजूद शस्त्र लाइसेंस हासिल किया और उसी शस्त्र लाइसेंस की बदौलत धौंस दिखाकर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहा है l

सवाल यह उठता है कि कूट रचित दस्तावेज तैयार करके व हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराने वाले व माननीय न्यायालय द्वारा फर्जी दस्तावेज के सहारे ज़मीन हथियाने में दोषी करार दिए जाने वाले दबंग कोटेदार, हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान के ऊपर कब कार्यवाही होगी व फर्जी दस्तावेज तैयार करके ज़मीन हथियाने वाले दबंग कोटेदार के अवैध कब्जे वाले निर्माण पर बाबा का बुलडोजर कब चलेगा l

धोखाधड़ी,जालसाजी,दबंग भू माफिया व खाद्यान्न घोटाले जैसे गंभीर मामलों के आरोपी राम शिरोमण कोटेदार के ऊपर जिम्मेदार अधिकारी भी कार्यवाही करने से कतराते हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."