Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 3:01 am

आर.एम.एल हॉस्पिटल नई दिल्ली न्यूरो विभाग की सेवा देने के बाद अब बलिया में देंगे अपनी सेवा: डॉ रुपेश के.सिंह

61 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। अजीता मेडिकल जिला अस्पताल के सामने हॉस्पिटल रोड शारदा नारायण क्लीनिक के न्यूरो विभाग के डॉक्टर रुपेश के.सिंह( एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच, ( न्यूरो सर्जन आर एम एल हॉस्पिटल नई दिल्ली) के बलिया प्रथम आगमन पर अजीता मेडिकल के प्रोपराइटर अतुल पाठक ने भव्य स्वागत किया।

डॉक्टर रुपेश के सिंह ने बताया की दिमाग में रीड की हड्डी के समस्त रोगों का इलाज उपलब्ध है। साथ ही नवजात बच्चों के पेट में थोड़ा स्पाइन बायाफीडा, दिमाग में खून की नस का फटना, दिमाग में पानी भरना, ब्रेन ट्यूमर, रीड की हड्डी की चोट, रीड की हड्डी की टीवी, रीड की हड्डी में कैंसर व मिर्गी सिर में दर्द आदि रोगों का इलाज हमारे यहां होता है आप एक बार हमारे क्लीनिक पर आ कर यदि ऐसा शिकायत पाया जाता है तो अवश्य चेकअप कराएं।

स्वागत के दौरान अवनींद्र मिश्रा, गौरव सिंह वरिष्ठ जन व समस्त शारदा नारायण क्लीनिक के सारे स्टाफ मौजूद रहे!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."