Explore

Search

November 2, 2024 10:57 am

पत्रकार संजय राणा के एक्सीडेंट मामले की जांच रिपोर्ट में लीपापोती करते उप निरीक्षक, रिपोर्ट में झूठ का पुलिंदा

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

चित्रकूट- थाना/कोतवाली रैपुरा के उप निरीक्षकों द्वारा जांच के नाम पर किस तरह लीपापोती की जाती है उसकी हकीकत पत्रकार संजय सिंह राणा के एक्सीडेंट मामले में खुलकर सामने आ गई है जिसमें जांच के नाम पर उप निरीक्षकों द्वारा अपनी मनमानी करते हुए जांच आख्या लगाकर जिम्मेदार अधिकारियों को गुमराह करने का काम किया गया है वहीं क्षेत्राधिकारी कार्यालय से बिना जांच के उप निरीक्षक द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रेषित की गई है जिसके चलते आज तक पीड़ित पत्रकार की एफ आई आर तक दर्ज़ नहीं की गई है l

रैपुरा थाने के उप निरीक्षक शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा दिनांक 15/03/2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय को भेजी गई जांच आख्या में बताया गया है कि दिनांक 14/08/2021 को पत्रकार संजय सिंह राणा को एक्सीडेंट के बाद घायलावस्था में 112(पी आर बी) वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय कर्वी ले जाया गया है जबकि पत्रकार को जिला चिकित्सालय नहीं ले जाया गया है वहीं उप निरीक्षक शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा प्रेषित की गई जांच आख्या को क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा दिनांक 27/03/2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय को भेजी गई थी जबकि जांच आख्या को क्षेत्राधिकारी राजापुर द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया था व उप निरीक्षक शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा प्रेषित की गई जांच आख्या को पुलिस अधीक्षक महोदय को भेज दी गई थी l

वहीं रैपुरा थाने के उप निरीक्षक रमेश सिंह यादव द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को भेजी गई जांच आख्या में पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा के एक्सीडेंट मामले को दिनांक 18/08/2021 दर्शाया गया है जबकि पत्रकार संजय सिंह राणा का एक्सीडेंट 14/08/2021 को हुआ था वहीं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उप निरीक्षक रमेश सिंह यादव द्वारा भेजी गई जांच आख्या की बिना जांच किए ही दिनांक 12/04/2022को पुलिस अधीक्षक महोदय को भेज दिया गया था जिसमें जांच रिपोर्ट के नाम पर खूब लीपापोती की गई थी l

पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा रैपुरा थाने के उप निरीक्षकों द्वारा की गई जांच को लेकर बहुत हताश है व पीड़ित पत्रकार यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों व उप निरीक्षकों द्वारा मामले की जांच आख्या क्यों गलत लगाई जा रही है व कहीं मामले को दबाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है पीड़ित पत्रकार द्वारा बार बार थाना प्रभारी रैपुरा को शिकायती पत्र दिया गया लेकिन पीड़ित पत्रकार की एफ आई आर दर्ज़ करने के बजाय जांच के नाम पर गुमराह किया जा रहा है l

पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा ने दिनांक 21/04/2022 को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक महोदय से अपने साथ हुए एक्सीडेंट मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज़ कराकर कार्यवाही की मांग की है l

वहीं पुलिस अधीक्षक महोदय ने पीड़ित पत्रकार के एक्सीडेंट मामले की पुनः जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."