अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 385/2021 धारा 380/457/411/413 भादवि0 व मु0अ0सं0 397/2021 धारा 380/457/411/413 भादवि0 में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र मेहीलाल निवासी ग्राम चीती थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर को वहद ग्राम चमरुपुर में नहर पर बनी सायफन पर पुलिस मुठभेड़ में हुई जिसमें बलरामपुर जिला के टाप-10 अपराधी के बाये पैर मे गोली लगी जिसे इलाज के CHC उतरौला भेजा गया। इस बदमाश के विरुद्ध एक दर्जन से ऊपर मुकदमे पंजीकृत तथा कई थाने से वाछिंत चला रहा था ।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर व अभियुक्त के कब्जे एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद फायर शुदा कारतूस .315 बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."