Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसशिप मेला का सफल हुआ आयोजन

35 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई गोंडा के परिसर में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ आयुक्त देवीपाटन मंडल एमके अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी मौजूद रहे।

आयुक्त महोदय ने प्रशिक्षणथियो को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य विभागों को अधिक से अधिक नियमानुसार परीक्षार्थियों को प्रशिक्षु के रूप में रखने के लिए सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अपरेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।जिसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं का रजिस्ट्रेशन करते हुए इंटरशिप कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं से अपील किए। इस दौरान आयुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करते हुए विस्तृत जानकारी लिए।


मेले में कुल 27 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में 22 अन्य अधिष्ठानों द्वारा रोजगार हेतु 264 परीक्षार्थियों का चयन किया गया। जिसमें रामकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। अमन मोटर्स गोंडा द्वारा 03 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। मिल्क यूनियन द्वारा 22 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। 13 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 26 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। विद्युत विभाग में 1 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल मिलाकर 326 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। सरकारी विभाग पीडब्ल्यूडी द्वारा मेले वाले दिवस पोर्टल पर अपना पंजीकरण का कार्य भी कराया।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने भी मेले को संबोधित किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को कठिन मेहनत करने का मूल मंत्र दिया।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यदेशक जितेंद्र बहादुर, मेला प्रभारी रिजवान उल हसन ,सतीश वर्मा, रामेंद्र इकबाल अहमद, हनुमान प्रसाद ,अशोक कुमार शुक्ला, अशोक वर्मा ,रजनीश सैनी, आशुतोष वर्मा ,मोहम्मद कलीम, केके यादव ,मोहम्मद आदिल ,रवि प्रकाश पाठक ,यू पी सिंह ,सुनील कुमार ,संजीव कुमार, अभय जीत सिंह ,विवेक मिश्रा ,उत्तम वर्मा, जगदीश वर्मा, रामेंद्र कुमार आदि तथा समस्त राजकीय आ0ई0टी0आई गोंडा मनकापुर, तरबगंज तथा करनैलगंज एवं प्राइवेट आई0टी0आई गोंडा ने प्रतिभाग किया ।।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़