Explore

Search

November 2, 2024 1:01 pm

अफीम/पोस्त की खेती करते हुए एक आरोपी को करनाल पुलिस ने 73 अफीम/पोस्त पौधों के साथ किया गिरफ्तार

6 Views

राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करनाल। जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध टीम द्वारा अफीम/पोस्त की खेती करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अफीम/पोस्त पौधे बरामद किए गए हैं।

दिनांक 21 अप्रैल दोपहर के समय उप निरीक्षक रणवीर सिंह स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु असंध कोहण्ड मार्ग गांव दुपेड़ी रोड पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि डेरा घुराया रक्बा डेरा फूला सिंह पर आरोपी इकबाल जिसके डेरे के पिछली साइड में शीशम पेड़ के नीचे ट्यूबेल वाले खेत में अफीम/पोस्त के पौधे लगे हुए हैं।

प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने उपरोक्त जगह पर पंहुचकर उक्त खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति को काबू किया गया। जिसने अपना नाम इकबाल पुत्र दलीप सिंह वासी डेरा घुराया बतलाया। आरोपी के कब्जे से खेत में 73 पौधे अफीम/पोस्त के बरामद किए गए। जिनका कुल वजन 3.430 किलोग्राम पाया गया।

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 17 व 18 सी के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह अफीम/पोस्त आदि का नशा करने का आदी है, जिसकी पूर्ति के लिए उसने अफीम/पोस्त के पौधे लगा रखे थे। आरोपी को कल दिनांक 22 अप्रैल को पेश अदालत किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."