Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

न्याय की मांग करने आए प्रताड़ित पत्रकार “संजय सिंह राणा” जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के दरबार में

46 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

चित्रकूट- वन कर्मियों व ठेकेदारों व ग्राम प्रधान व सचिव के भ्रष्टाचार की ख़बर प्रकाशित करना पत्रकार को मंहगा पड़ गया जिसमें वन कर्मियों, ठेकेदारों व प्रधान व सचिव ने मिलकर साज़िश के तहत पत्रकार का जान से मारने की नीयत से एक्सीडेंट करवाया था जिसमें पत्रकार को गंभीर चोटें आई थी जिसका इलाज अभी भी चल रहा है l

पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री महोदय व पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की थी जिसमें आज तक एफ आई आर दर्ज नही की गई है सिर्फ़ जांच का हवाला देकर मामले को दबाने का काम किया गया था वहीं आई जी आर एस पोर्टल में शिकायत करने पर रैपुरा थाना के उप निरीक्षक शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में साधारण एक्सीडेंट का हवाला दिया गया व पीड़ित पत्रकार को जिला अस्पताल में इलाज कराने का जिक्र किया गया जबकि पीड़ित पत्रकार को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले ही नहीं जाया गया वहीं दोबारा जांच में रैपुरा थाना के उप निरीक्षक रमेश सिंह यादव द्वारा जांच रिपोर्ट में 18 अगस्त की घटना होना बताया गया व उसी जांच को पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रेषित की गई व यह जिक्र किया गया कि पीड़ित पत्रकार थाने में आकर शिकायती पत्र दे तभी कार्यवाही हो सकती है पीड़ित पत्रकार ने थाना प्रभारी रैपुरा को तीन बार शिकायती पत्र थाने जाकर दिया लेकिन आज तक एफ आई आर दर्ज नही की गई l

आज दिनांक 21/04/2022को पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा पुलिस अधीक्षक महोदय व जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर अपनी आपबीती बताई व जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की l

पुलिस अधीक्षक महोदय व जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा पुत्र स्व. बोड़ीलाल निवासी ग्राम कालूपुर (पाही) थाना कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट का स्थाई निवासी है प्रार्थी अनूसूचित जाति (चमार) का निहायत गरीब व्यक्ति है व प्रार्थी पेशे से पत्रकार है l
प्रार्थी विगत दिनांक14 /08/2021 को समाचार संकलन हेतु ब्लाक रामनगर गया हुआ था रामनगर से वापस घर लौटते समय जैसे ही प्रार्थी समय लगभग पांच से साढ़े पांच बजे रामनगर देऊंधा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंचा तभी प्रार्थी से रंजिश रखने वाले लवलेश मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी बरिया, अतुल कुमार मिश्रा पुत्र द्वारिका प्रसाद मिश्रा निवासी देवहटा/गोबरौल, सनत कुमार तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रामनगर, राज करन पुत्र लखनलाल निवासी रामनगर, जितेंद्र प्रताप सिंह वन दरोगा रैपुरा रेंज, विजय मोहन उर्फ़ पिंटू बाबू रैपुरा रेंज व आर के दीक्षित उप प्रभागीय वनाधिकारी चित्रकूट ने योजनाबद्ध तरीके से वाहन संख्या यूपी 96 टी 8703 से प्रार्थी के साथ एक्सीडेंट की घटना कराया एक्सीडेंट करने वाले वाहन में और भी कई लोग मौजूद थे जो बार बार जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज कर रहे थे व बार बार यह कह रहे थे कि इस चमार की जीवन लीला समाप्त ही कर देते हैं यह बहुत बड़ा पत्रकार बनता है व अपने लोगों को बहुत परेशान करता है एक्सीडेंट में प्रार्थी के दाएं पैर व हाथ में गंभीर चोटें आई प्रार्थी ने घायलावस्था में अपने पत्रकार साथी आशीष उपाध्याय को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी व पत्रकार साथी आशीष उपाध्याय ने डायल 112 को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे जहां से प्रार्थी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर ले जाया गया व प्राथमिक उपचार के बाद प्रार्थी को स्वरूप रानी चिकित्सालय प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया जहां पर प्रार्थी का लगभग पंद्रह दिनों तक इलाज चला प्रार्थी की हालत ज्यादा गंभीर होने पर संजीवनी हास्पिटल सतना म.प्र. ले जाया गया जहां पर प्रार्थी का अभी भी इलाज़ चल रहा है उपरोक्त लवलेश मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी बरिया अतुल कुमार मिश्रा पुत्र द्वारिका प्रसाद मिश्रा निवासी देवहटा/गोबरौल ठेकेदार हैं जो कई ग्राम पंचायतों में सरकारी मानक को दरकिनार कर व चोरी की खनिज का इस्तेमाल करते हुए विकास कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा था व वन विभाग कर्मियो द्वारा पहाड़ों से खनिज चोरी करवाकर अवैध कमाई की जा रही थी जिसकी खबर प्रार्थी द्वारा समय समय पर प्रकाशित की जाती रही है व शिकायत की जाती रही है इसी वजह से उक्त लोगों द्वारा घटना से पूर्व देख लेने की धमकी दी गई थी उक्त लोगों द्वारा जान से मार देने की नीयत से योजना बनाकर एक्सीडेंट कराया प्रार्थी ने घायलावस्था में फोन करने लगा तभी घटना करने वाले लोग मौके से फरार हो गए l

पुलिस अधीक्षक महोदय व जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पत्रकार संजय सिंह राणा ने जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोबारा जांच कराने के आदेश दिए गए हैं व जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़