Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 6:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बारातियों से भरी मिनी बस भूसा लदे ट्रैक्टर से टकराई, 4 की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

32 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

फतेहपुर,  सुल्तानपुर घोष के आरामपुर बसई गांव में मंगलवार रात भूसा लदे ट्रैक्टर से स्कूली मिनी बस की सीधी भिड़ंत हो गई। बस पलट गई। बस में बराती सवार थे। सेवानिवृत्त शिक्षक समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 बराती जख्मी है। दिवंगतों में दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर भेजा गया। वहां से तीन की हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

कौशांबी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र के कमालपुर गांव से डा. रामहित रैदास के बेटे शशिप्रकाश की बरात मंगलवार को स्कूली मिनी बस से खागा कोतवाली के टेनी गांव रामबाबू के यहां जा रही थी। करीब रात नौ बजे कड़ा-हथगाम मार्ग पर आरामपुर बसई के समीप सामने से भूसा लदे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत के बाद बस पलट गई। बस के परखचे उड़ गए। ग्रामीणों की मदद से थानाप्रभारी तारकेश्वर राय ने बस में फंसे 20 घायलों को चीख पुकार के बीच बाहर निकालकर एंबुलेंस से हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने 18 वर्षीय सुमित पुत्र केशन निवासी सौरई थानाक्षेत्र कड़ाधाम जबकि जिला अस्पताल में 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक शिवराम निवासी दारानगर थानाक्षेत्र सैनी, कौशांबी और दो अज्ञात युवकों मृत घोषित कर दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़