Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शोषित वंचितों के हक में हेल्पलाइन नबंर 14567

53 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत अहियापुर पंचायत के हैबसपुर गांव में वरिष्ठ नागरिकों एवं वंचित शोषित व्यक्तियों के लिए एल्डर-लाइन टोल फ्री नंबर 14567 के बारे में नोडल ऑफिसर अंजनी कुमार शर्मा के द्वारा शिविर लगाकर जानकारी उपलब्ध कराया गया।

उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अनेकों योजनाएं अब आसानी से वंचित शोषित एवं वरिष्ठ नागरिकों तक इस टॉल फ्री नबंर 14567 के माध्यम से आसानी पूर्वक क्रियान्वित किया जाएगा एवं किसी प्रकार की समस्याओं समाधान बताया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर 14567 पर पेंशन मुद्दों, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना एवं कानूनी मुद्दों पर मुफ़्त जानकारी ली जा सकेगी। यह हेल्पलाइन वरिष्ठ नागरिकों को भावनात्मक रूप से समर्थन देगा। यहां तक की दुर्व्यहार के मामलों में भी मदद करेगा और बेघर बुजुर्गों को भी वृद्धाश्रम के माध्यम से राहत प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन सुबह 8 बजे से रात्रि के 8 बजे तक सप्ताह के सातों दिन कार्यरत रहेगा। इस हेल्पलाइन में फोन या जमीनी स्तर पर सहयोग के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही देना होगा। सभी तरह की जानकारी एवं जमीनी स्तर पर सहयोग मुक्त में प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ भरण-पोषण अधिनियम में वरिष्ठ नागरिकों को क्या अधिकार है, उसके बारे में जागरूक करके उन्हें उनका अधिकार दिलाने का भी कार्य एल्डर लाइन के द्वारा किया जाएगा।

मुखिया अजीत कुमार उर्फ चुन्नू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जनहित में लाभ उठाने के लिए एल्डर लाइन एवं सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में मददगार होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़