Explore

Search

November 5, 2024 4:15 pm

प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

5 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। बिहार राज्य प्रदूषण पर्षद की ओर से जारी निर्देश पर औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत बाला बिगहा उत्क्रमित मिडिल स्कूल में सोमवार को एकल उपयोग प्लास्टिक व थोर्मोकोल से होने वाले नुकसान पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में वर्ग 8 के आफरीन परवीन, शाएका खातून, इक्यूरा खातून, मेहरून खातून, मुस्कान परवीन, खुशी कुमारी, अशरफ आलम सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें आफरीन परवीन प्रथम स्थान प्राप्त की।

हेडमास्टर शमशेर आलम ने प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए कहा कि प्लास्टिक से बने उत्पाद हमारे जीवन के हरेक क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। इसमें एकल उपयोग प्लास्टिक का योगदान सबसे ज्यादा है। जो हमारे जीवन और पर्यावरण के लिए खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने जानकारी दिया कि यह निबंध प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित हुआ है। राज्य से चयनित हुए प्रतिभागी को पटना में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षक सायरा बानो, अरमान अहमद, शाहीन परवीन, महेंद्र राम ने प्रतियोगिता में सहयोग किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."