Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

घुनुवा संपर्क मार्ग के पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य में हुई जमकर धांधली, पेंटिंग वर्क के कुछ दिन बाद ही उखड़ने लगी सड़क

30 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को के नव निर्माण कार्य व पेंटिंग व पिचिंग कार्य के नाम पर मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करते हुए कार्य कराए जाते हैं व वही निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में उखड़ने लगते हैं व निर्माण कार्यों की पोल खोल देते हैं l

ऐसा ही एक मामला सामने आया है राष्ट्रीय राजमार्ग से घुनुवा संपर्क मार्ग का। 

रामनगर विकास खण्ड के घुनुवा संपर्क मार्ग के पेंटिंग व पिचिंग कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराया गया है जिसके चलते निर्माण कार्य कुछ ही दिन में उखड़ने लगा है l

झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से घुनुवा गांव तक बने संपर्क मार्ग में सड़क निर्माण का कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया गया था जिसकी लंबाई लगभग दो किमी है वही अब इस संपर्क मार्ग का पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य लोक निर्माण विभाग की शाखा निर्माण खण्ड द्वितीय द्वारा कराया जा रहा है जिसके सहायक अभियंता वीरेंद्र प्रताप यादव हैं व अवर अभियंता प्रवल प्रताप सिंह हैं व इस संपर्क मार्ग के पेंटिंग वर्क व पिचिंग का कार्य ठेकेदार अनिल मिश्रा द्वारा कराया गया है ठेकेदार ने इस संपर्क मार्ग के पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य में घोर लापरवाही बरतने का काम किया है जिसके चलते यह निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में उखड़ने लगे हैं l

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संपर्क मार्ग के पिचिंग कार्य में भरतकूप की गिट्टी न लगाकर कच्ची गिट्टी का उपयोग किया गया है जिसके कारण संपर्क मार्ग अभी से उखड़ने लगा है संपर्क मार्ग में पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य इस तरह कराया गया है कि हल्के साधन निकलने में गिट्टी निकलने लगती है तो बारिश के समय में संपर्क मार्ग की हालत क्या होगी l

जब इस संपर्क मार्ग में पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य व इसकी लागत के बारे में सहायक अभियंता वीरेन्द्र प्रताप यादव व अवर अभियंता प्रबल प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संपर्क मार्ग के पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य के लिए लगभग 15 से 16 लाख रुपए खर्च हुए हैं व संपर्क मार्ग का कार्य अच्छी तरह से कराया गया है जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिचिंग कार्य में कच्ची गिट्टी का उपयोग किया गया है व भरतकूप की गिट्टी का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिसके कारण संपर्क मार्ग अभी से ध्वस्त होने लगा है तब सहायक अभियंता व अवर अभियंता द्वारा यह बताया गया कि गिट्टी भरतकूप की ही लगाई गई है व यह भी कहा गया कि अगर संपर्क मार्ग ध्वस्त हो रहा है तो उसको ठेकेदार से कहकर पुनः कार्य करवा दिया जाएगा l

सवाल यह उठता है कि घुनुवा संपर्क मार्ग के पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य में घोर धांधली करते हुए कार्य कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय सहायक अभियंता व अवर अभियंता पुनः कार्य करवा देने की बात करते हुए नज़र आ रहे हैं अगर ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी न दी जाती व ख़बर न प्रकाशित की जाती तो संपर्क मार्ग में पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य का खुलासा न होता और न ही इस संपर्क मार्ग में पुनः कार्य करवाने की बात की जाती l

ज़िले में कई नव निर्माण सड़के व पेंटिंग वर्क व पिचिंग कार्य के संपर्क मार्ग हैं जिनमें ज़िम्मेदार अधिकारियों की सह पर ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए कार्य कराते हैं व सरकारी धन का बंदरबाट करते हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़