संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में लीपापोती करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है इन निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है व जिम्मेदार अधिकारी कमीशनखोरी के चलते निर्माण कार्यों का निरीक्षण तक नहीं करने जाते हैं जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सड़कों के निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरतने का काम करते हैं l
मऊ तहसील के अन्तर्गत भिटारी तिलिया बमोरी संपर्क मार्ग के पेंटिंग वर्क का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 10 दिन पहले ही कराया गया है लेकिन पेंटिंग वर्क के कुछ दिन बाद ही पेंटिंग रोड के निर्माण कार्य की हकीकत खुल कर सामने आ गई है l
इस पेंटिंग रोड का निर्माण कार्य इतना घटिया सामग्री लगाकर कराया गया है कि कोई छोटा वाहन भी निकलता है तो निर्माण कार्य उखड़ने लगता है इस रोड़ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घोर अनियमितताएं बरती गई है जिसके कारण कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य की पोल खुल गई है l
इस पेंटिंग रोड का निर्माण एक दबंग व रसूखदार ठेकेदार द्वारा कराया गया है जो लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कमीशनखोरी के बल पर दबा देता है जिसके चलते जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण तक नहीं किया जाता है इस ठेकेदार द्वारा सड़कों के नव निर्माण हों या सड़क का पेंटिंग कार्य सभी में मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट करता हुआ नजर आता है l
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."