विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत बरैलीचक गांव के बांधी पर स्थित जिला परिषद क्षेत्र उतरी के कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद चंदा परवीन ने जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें दर्जनों लोग विभिन्न तरह के समस्याएं लेकर आए।
हसपुरा थाना के उचित बिगहा से रामचंद्र पासवान और लड्डू पासवान ने अपनी फरियाद लेकर आए और इंसाफ की गुहार लगाई। आवेदन में कहा है कि उनके बेटे गंगा पासवान, जितेंद्र पासवान और सुधीर पासवान को वर्ष 2021 में एक हत्या के केश में फंसा दिया गया।
आवेदन में बताया है कि उनलोग मजदूरी कर भरण पोषण करते हैं। उस दिन गोह थाना के बाजार वर्मा गांव से काम करके वापस आए हुए थे। पीड़ित के परिवार वालों का कहना यह है कि घटना के वक्त ये सब घर पर ही मौजूद थे। फिर भी उन्हें मर्डर के केस में पकड़कर जेल में बंद कर दी गई।
फिलहाल यह केस पटना हाई कोर्ट में चल रहा है। जिला परिषद प्रतिनिधि मो. एकलाख खां ने इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."