Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 9:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

नज़रों से काजल चुराने में माहिर इस गैंग के कारनामे पढ़िए, पुलिस भी चौंक गई इनके अंदाज़ ए ठगी से

15 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

मुरादाबाद पुलिस ने हनी ट्रैप करके लोगों को लूटने वाले एक गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं और 2 पुरुष हैं। गैंग लोगों को अपने जाल में फंसाने के बाद उनकी न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता था।

गैंग ने मुरादाबाद के अलावा बदायूं, बिजनौर, गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के कई शहरों में इसी तरह 20 से अधिक लोगों को ब्लैकमेल करके लूटने की बात कबूल की है। इसमें कुछ अधिकारी, बिजनेसमैन और शिक्षक तक लूट के शिकार हो चुके हैं। पुलिस ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है।

SSP बबलू कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस करके इस गैंग के पकड़े जाने का खुलासा किया। SSP ने बताया कि हनी ट्रैप करके लोगों को ब्लैकमेल करने वाला गैंग वेस्ट यूपी के अलग-अलग शहर और कस्बों में वारदात को अंजाम दे चुका है। इन दिनों इसका ठिकाना मुरादाबाद के छोटे से कस्बे कुंदरकी में था।

यहां गैंग ने बिजनौर के 70 साल के एक रिटायर्ड हेड मास्टर की न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। मास्टर से 2 लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी। मास्टर ने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की तो गैंग पकड़ में आया।

कमरे में पहले से सेट रहते थे कैमरे

SSP ने बताया कि गैंग में शामिल महिला और लड़की अपने टारगेट को बातों में फंसाकर अपने ठिकाने तक लाती थीं। इसके बाद अपने साथ उनके न्यूड फोटो और वीडियो बना लेती थीं। इस काम में गैंग के पुरुष सदस्य मदद करते थे। पहले से कैमरे सेट करके टारगेट के वीडियो तैयार कर लिए जाते थे।

कई बार शिकार इंकार भी करता तो महिलाएं जबरन धमकाकर उसके कपड़े उतरवा देतीं और न्यूड वीडियो बना लेतीं। फिर इन्हीं वीडियो को दिखाकर जाल में फंसे लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था। SSP ने बताया कि गैंग कुछ महीनों में ही अपना ठिकाना बदल देता था। इसके लिए गैंग की एक महिला और एक पुरुष अपनी आईडी पर अलग-अलग कस्बों में किराए पर मकान लेते थे।

फोन में मिले 100 से अधिक न्यूड वीडियो

पुलिस ने गैंग के पकड़े गए चारों सदस्यों के मोबाइल फोन चेक किए तो उसमें 100 से अधिक न्यूड वीडियो मिले हैं। ये वीडियो अलग- अलग लोगों के हैं। एसएसपी ने बताया कि मुरादाबाद शहर के कुछ लोगों को भी गैंग ने अपना शिकार बनाया था। लेकिन बदनामी के डर से लोग पुलिस तक सूचना देने नहीं पहुंचे। इसी का फायदा उठाकर यह गैंग रोजाना नए-नए लोगो को शिकार बनाता रहा।

उधार की रकम देने के बहाने टीचर को फंसाया

SSP ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग के ताजा शिकार बिजनौर के स्यौहारा थाना क्षेत्र में रामपुर दुल्ली उर्फ झिल्ला गांव के रहने वाले 70 साल के मुरारीलाल बने। मुरारीलाल उत्तराखंड के रामनगर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर थे और रिटायर्ड हो चुके हैं। 

एसएसपी ने बताया कि मुरारीलाल को उनका परिचित नईम उर्फ नईमुद्दीन पुत्र साहबुद्दीन निवासी बगवाड़ा थाना स्यौहारा बिजनौर उधार के 50 हजार रुपये लौटाने के बहाने मुरादाबाद लाया था।

8 अप्रैल को वह मुरारीलाल को कुंदरकी में रेलवे फाटक के पास अपने ठिकाने पर लेकर पहुंचा। जहां गैंग की महिला सदस्य पहले से मौजूद थीं। इन लोगों ने रिटायर्ड हेड मास्टर को कमरे में बंद करके जबरन उनके कपड़े उतरवाए और फिर महिलाओं के साथ नग्न अवस्था में फोटो और वीडियो बना लीं।

2 लाख की डिमांड कर रहा था गैंग

मास्टर मुरारीलाल को अपने जाल में फंसाने के बाद गैंग ने उनके ATM कार्ड का पिन पूछकर 25 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिए। इसके बाद रेप में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की डिमांड और की। मुरारीलाल ने गैंग से बाकी रकम देने के लिए 2 दिन की मोहलत मांगी और घर लौट आए।

अगले दिन गैंग ने फिर से मुरारीलाल को फोन करके 2 लाख रुपये पहुंचाने या फिर रेप का मुकदमा झेलने की धमकी दी। परेशान मुरारीलाल ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद 12 अप्रैल को पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर मुरारीलाल ने मदद मांगी। अधिकारियों के निर्देश पर कुंदरकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके गैंग के ठिकाने पर छापा मारा और 2 महिलाओं व 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।

मास्टर माइंड समेत 2 फरार, 4 गिरफ्तार

SSP ने बताया कि पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें राशिद (40 साल) पुत्र हसनुद्दीन निवासी फातिमा लेन ओखला दिल्ली, रफ्फन(50 साल) पुत्र बसीर निवासी कोकाबास थाना बनियाठेर संभल, नाजमा (45 साल) पत्नी कल्लू निवासी गांव जनेटा थाना बनियाठेर संभल और रिफानाज उर्फ ललिया (24 साल) पुत्री अजीज अहमद उर्फ खुस्सू निवासी मोहल्ला हाथी वाली मस्जिद नई बस्ती कस्बा बिसौली बदायूं शमिल हैं। जबकि गैंग के 2 सदस्य अभी फरार हैं। SSP ने बताया कि गैंग के मास्टरमाइंड जाबिर उर्फ पहलवान पत्र अख्तर हुसैन निवासी इब्राहीमपर थाना बिलारी और उसके एक अन्य साथी नईम उर्फ नईमुद्दीन पुत्र साहबुद्दीन निवासी स्यौहारा बिजनौर को पुलिस तलाश कर रही है।

वेस्ट यूपी के कई शहरों में की घटनाएं

SSP बबलू कुमार ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में गैंग ने संभल, मुरादाबाद, कुंदरकी, बिलारी, बिजनौर, बदायूं, गाजियाबाद और मेरठ में 20 से अधिक लोगों को इसी पैटर्न पर ब्लैकमेल करके लूटने की बात कबूल की है। पूछताछ करके बाकी घटनाओं के बारे में भी जानने की कोशिश की जा रही है। गैंग अपने शिकार से कैश के अलावा ऑनलाइन भी रकम ट्रांसफर कराता था। उसकी डिटेल्स भी पकड़े गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन से पुलिस को मिली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़