अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर। रेलवे के कारण जलभराव की समस्या पर ज्ञापन को लेकर भाजपा विधायक पलटूराम को ज्ञापन देने पर भाजपा नेता महेश शुक्ला ने साधा अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली पर निशाना।
उन्होंने कहा कि बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा क्या कर रहे हैं जिनको आपने जनादेश दिया था। चूंकि रेलवे केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ मामला है ऐसे में अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली को पहले श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा से मिलना चाहिए था।
सवाल इस बात का है कि सांसद जी ने इस समस्या को लेकर कितनी बार रेलवे मंत्री से मुलाकात किया। हमारे विधायक ने जल निकासी के लिए नगर में सीवर लाइन का काम शुरू करा दिया है और जल्द ही नगर वासियों को जलभराव की समस्या का समाधान मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि शाबान अली 5 साल तक सत्ता सुख भोगते रहे और अब जब नगरपालिका का चुनाव करीब है तो वह नाटक कर रहे हैं।
आपको बता दे कि तुलसी पार्क सिविल लाइन रेलवे में रेलवे के कारण जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा था लेकिन ज्ञापन पर अब भारतीय जनता पार्टी के नेता व बीजेपी संभावित प्रत्याशी महेश कुमार शुक्ला उर्फ बच्चा भैया ने शाबान अली पर राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने शाबान अली के ज्ञापन को नाटक करार दिया है।
महेश कुमार शुक्ला ने कहा कि जलभराव की समस्या पिछले कई वर्षों से हैं और अब जब नगरपालिका का चुनाव करीब है तो शाबान अली द्वारा जनता को भ्रमित किया जा रहा है। इतना ही नहीं आगे उन्होंने शाबान अली पर हमला बोलते हुए कहा कि शाबान अली नाटक खेलने में माहिर हैं। चेयरमैन बनने से पहले शाबान अली अस्पतालों और बिजली के लिए अनशन करते हैं लेकिन जैसे सत्ता हाथ में आई उन्होंने सिर्फ धन अर्जन करने का कार्य किया है। नगर में मच्छर का प्रकोप जारी है लेकिन शाबान अली ने उसके लिए कुछ नहीं किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."