नौशाद अली की रिपोर्ट
मुजेहना गोंडा। नया सत्र प्रारम्भ होते ही बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन धड़ल्ले से शुरू हो गए हैं मुजेहना ब्लॉक में लगभग एक दर्जन स्कूल अवैध रूप से संचालित हैं जिनके पास ना तो मान्यता का कोई प्रपत्र है ना कमरा है दुकान की तरह किराया पर लेकर विद्यालय चला रहे है।
बी.एस.ए. गोंडा अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि सनराइज एकेडमी गोंडा का शिकायत मिली थी जांच के लिए टीम लगा दी गई है और यदि अवैध रूप से संचालित विद्यालय मिलते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना सत्य प्रकाश का कहना है कि बिना मान्यता वाले अवैध रूप से संचालित विद्यालय के ऊपर कठोर कार्यवाही किया जाएगा नौनिहालों के साथ समझौता कतई बर्दाश्त नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."