Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

ऐसा स्कूल जहां अध्यापक अपनी मर्जी से आकर जल्दी जाते हैं, बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं

48 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. उपखण्ड अधिकारी के लगातार निरीक्षण के बाद भी ब्लॉक में शिक्षा विभाग का ढर्रा नही सुधर रहा है । लेट आना और जल्दी जाना आम हो गया है। ऐसा ही एक वाकया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ में भी नजर आया जहाँ 7.45 तक बालिकायें स्कूल गेट पर खड़ी रही और आते जाते लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे।

इसी प्रकार डीकोलिया विद्यालय में बच्चे 11.30 पर ही बाहर घूमते दिखाई दिये ।


सड़ा स्कूल में तो पीने का पानी भी पूरा नसीब नही हो पा रहा है पानी एक दो के अंतराल पर आता है और उसी से सारा गांव भी पानी भरता है। हेण्डपम्प है ही नही।

कार्यकारी शाला प्रभारी के अनुसार उच्च अधिकारियों और सम्बन्धित लोगो को अवगत करवादिया गया है बच्चो को घर से लाना पड़ रहा है ब्लॉक में यह अव्यवस्थाये सुधरेगी भी या नही पता नही पर राजकीय विद्यालयो की छवि पुनः धूमिल होती जरूर दिखाई दे रही है।

प्रशासन को इस पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिये साथ ही पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं तो कम से कम उपलब्ध करवाई ही जा सकती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़