Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 10:55 pm

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, शाखा जोधपुर महानगर के चुनाव दिनांक 12.4.22 मंगलवार को

74 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ शाखा जोधपुर महानगर के न्यायिक कर्मचारियों के चुनाव आज दिनांक 12.04.22 को 1:00 बजे से 4:30 तक जिला न्यायालय परिसर स्थित नजारत शाखा में संपादित किए जाएंगे ! चुनाव संयोजक श्री विजय नागोरी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सोहन राम चौधरी, अशोक सांखला, सागर कुमार, सुरेश सांखला, मुकेश जोशी, एवं अनिल जोशी कुल 6 प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला होगा। 

प्रांतीय प्रतिनिधि के 6 पदों हेतु उदय वल्लभ व्यास, राकेश थानवी, पवन दाधीच, महेंद्र माहूर, नाथूराम विश्नोई, अजय परिहार, अमजद, अश्विनी ओझा, दीपक जाट, दिलीप सेन, नाथू सिंह राठौड़, राजेंद्र खीचड़, संतोष गिरी, संजय जोशी व सुनील शर्मा 17 कर्मचारी  मैदान में हैं, जिनके बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है सभी कर्मचारी अपने चहेते प्रत्याशियों को जिताने की जुगत में हैं!

चुनाव संयोजक श्री विजय नागौरी ने बताया कि मतदान से संबंधित समस्त कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है पारदर्शी व निष्पक्ष मतदान के लिए अशोक प्रजापत मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं वरुण बोहरा, अश्विनी दाधीच, कविता सोनी, ललित शर्मा सहित  किशन लाल गेवा अपर लोक अभियोजक, आनंद खींची राजकीय अधिवक्ता , एडवोकेट सपना, नीता चावला प्राचार्य हैप्पी चाइल्ड स्कूल, ममता चौहान प्रोग्रामर, नीतू गुर्जर, कविता लोहार अजीत तिवारी पृथ्वी चौहान गोकुल सहायक तकनीकी सहायकों को चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी के रूप मे नियुक्त किया गया है, जिला न्यायालय के वरिष्ठ मुंसरिंम श्री दिनेश दवे एवं विजय नागोरी संयोजक ने संयुक्त बयान जारी कर कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपना मतदान का प्रयोग अवश्य करें, मतदान के दिन कर्मचारियों के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था भी की गई है! मतदान को लेकर कर्मचारियों में उत्साह चरम पर है। चुनाव संयोजक ने कर्मचारियों को मतदान के प्रयोग के लिए कर्मचारी पहचान साथ लाने की अपील की ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."