Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 5:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रा.वि. पचोखर-2 में हुआ परीक्षाफल वितरण ; अंकपत्र और पुरस्कार पाकर बच्चे खिलखिलाये

21 पाठकों ने अब तक पढा

मास्टर लालमन की रिपोर्ट

अतर्रा (बांदा)। कोरोना संकट के बाद पहली बार प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2, क्षेत्र महुआ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कक्षा पांच के बच्चों की विदाई भी की गयी। बच्चों ने पिछले पांच सालों के खट्टे-मीठे अनुभव भी साझा किये। अंकपत्र और पुरस्कार पाकर बच्चों की खिलखिलाहट से परिसर गुंजायमान हो गया।
गत दिवस प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 क्षेत्र महुआ (बांदा) में सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु रबर, पेंसिल, कटर, पेन एवं नोटबुक प्रदान किया गया। कोरोना संकट के कारण गत सत्रों में परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं और बच्चे प्रोन्नत कर दिये गये थे। पर इस सत्र में बच्चों में परीक्षा में बैठने का उत्साह दिखा और अधिकाधिक अंक प्राप्त करने की स्व प्रेरणा भी रही। परीक्षा समापन के बाद परीक्षाफल तैयार किया गया जिसे गत दिवस बच्चों को वितरित किया गया। कक्षा पांच के बच्चों को टीसी भी देकर उनकी विदाई की गयी। बच्चों ने कहा कि यह स्कूल और सर एवं मैडम हमेशा याद रहेंगे। भले ही यहां से जा रहे हैं पर बीच-बीच आते रहेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मन लगाकर पढ़ने, खेलने-कूदने और अन्य गतिविधियों में शामिल होकर नया ज्ञान सीखने हेतु हमेशा तत्पर रहने की बात कही। नीलम कुशवाहा, ज्योति उपाध्याय और उर्मिला कुशवाहा ने भी बच्चों की सराहना कर आशीर्वाद दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़