Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

साजिश या संयोग ; अल्ला हु अकबर बोला और मंदिर में उपद्रवियों की तरह घुसा फिर क्या हुआ देखिए वीडियो ?

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोरखपुर,  गोरखनाथ मंद‍िर में रव‍िवार को घंटों अफरातफरी मची रही। एक हमलावर के मंद‍िर में घुसने और सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने की सूचना के बाद मंद‍िर पर‍िसर में भगदड़ मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने बड़े ही सूझबूझ से बिना फायर‍िंग क‍िए हमलावर को पकड़ ल‍िया लेक‍िन इस बीच दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। घायल होने के बाद भी सुरक्षा कर्मियों ने फायर‍िंग नहीं की। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्‍यक्ति ने इसका वीड‍ियो बना ल‍िया। तीस सेंकेंड का यह वीडियो इंटरनेट मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है।

पकड़े गए हमलावर के पास से लैपटाप, पैन कार्ड और एयरलाइंस का टिकट बरामद हुआ है। घटना के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने दाव के साथ दबोच लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास गोरखनाथ मंदिर के मुख्य दक्षिणी गेट पर हुई सनसनीखेज वारदात में लहुलूहान दोनों सिपाहियों को गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से पुलिस को एक बैग मिला है जिसमें दाव, लैपटाप, पैन कार्ड और एयरलाइंस का टिकट है। पकड़ा गया आरोपित मोहम्मद मुर्तजा अब्बासी सिविल लाइंस के पार्क रोड स्थित अब्बासी नर्सिंग होम के पास का रहने वाला है। 

आइआइटी मुंबई से केमिकल इंजीनियङ्क्षरग की पढ़ाई करने वाले मुर्तजा के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। हमलावर के साथ एक और युवक के होने की आशंका में गोरखनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में तलाशी चल रही है।

यह है घटनाक्रम

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्धार पर ही गोरखनाथ थाना है। इसके बाद भी गेट के पास एक दारोगा समेत सात सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी रहती है। गेट पर असलहा के साथ मुस्तैद पीएसी के जवान गोपाल गौड़ व अनिल पासवान ने घायल होने के बाद भी आरोपित पर फायर नहीं किया। शोर मचाने पर गेट के भीतर मौजूद पुलिसकर्मी व एलआइयू के जवान पहुंचे तो आरोपित ने उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया। मोर्चा के पास पुलिसकर्मियों ने हमलावर को घेर लिया लेकिन धैर्य से काम लिया, जिसकी वजह से अनहोनी नहीं हुई।

स‍िपाहियों ने रोकने का प्रयास क‍िया तो हमलावर ने उन्‍हें दौड़ा लिया

पीएसी के जवानों को घायल करने के बाद मुर्तजा मंदिर के दक्षिणी गेट के अंदर दाखिल हुआ। गेट पर सुरक्षा-व्यवस्था में लगे उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान अनुराग राजपूत व एलआइयू के सिपाही अनिल ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी दौड़ा लिया। साहस दिखाते हुए अनुराग दौड़ते हुए मोर्चा के पास पहुंचा। वहां खड़े पीएसी जवान को असलहा थमा दिया। थोड़ी दूरी पर रखे बांस के टुकड़े को उठाकर हमलावर पर प्रहार कर अनिल की मदद से घेर लिया। गेट के पास बने मोर्चा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मौका मिलते ही आरोपित को दबोच लिया। तब वह भी घायल हो चुका था।

क‍िसी गहरी साजिश हो रही जांच

घटना में आतंकी कनेक्शन है या कोई साजिश एटीएस के साथ ही गोरखपुर पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले गोरखपुर में सीरियल ब्लास्ट हो चुका है।इस वजह से एटीएस इसे गंभीरता से ले रही है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने धैर्य व साहस दिखाते हुए हमलावर को दबोच लिया। पुलिस के साथ ही सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सभी पहलु की जांच कर रही हैं।जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़