Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक दिन में तीन मौत ; एक ट्रेन के आगे कूदा तो दूसरे ने नदी में लगाई छलांग और तीसरा झूल गया फांसी पर

33 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और नौशाद अली की रिपोर्ट

गोरखपुर । शनिवार को 3 युवकों के सुसाइड कर लिया। अलग-अलग कारणों से 2 ने मौत को गले लगा लिया तो तीसरा नदी में कूद गया। इनमें से 1 ने पारिवारिक कलह से ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दूसरे ने बीमारी से परेशान होकर फंदा लगा लिया। तीसरे ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। दूसरी ओर एक अन्य युवक नहाने के दौरान शहर के सूरजकुंड धाम पोखरे में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बीमारी से तंग युवक ले पेड़ से लटक दी जान

गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके के रामूडीहा निवासी राजदेव हरिजन पुत्र अलगू शनिवार की सुबह शीशम के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने उसके जेब से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें लिखा है कि वह बीमारी से परेशान होकर मर रहा है।

पुलिस ने शव को नीचे उतरवारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनबरसा चौकी इंचार्ज मदन मोहन मिश्रा व चौरीचौरा थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर लिया है। उसके जेब में से दो पन्नों पर लिखा सुसाइड नोट मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।

नदी में कूदने वाले युवक के परिजन और तलाशती पुलिस
नदी में कूदने वाले युवक के परिजन और तलाशती पुलिस
 

पिकअप पुल पर खड़ा कर नदी में कूदा युवक

गोरखपुर के झंगहा के इटौवा पुल से शनिवार की सुबह युवक ने नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर परिजन पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई लेकिन नहीं मिला।

झंगहा थाना क्षेत्र के पलीपा गांव निवासी संदीप निषाद पिकअप चलाता है। वह ​आर्थिक तंगी से परेशान था। वह शनिवार की सुबह घर से आटो लेकर निकला था। इटौवा पुल पर वह पिकअप खड़ी कर नदी में कूद गया। संदीप तीन बच्चों का पिता था। पलीपा ग्राम प्रधान ने बताया कि आसपास के लोगो का कहना है कि पिकअप को पुलिस ने कब्जे में लिया है। झंगहा पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार जांच की जा रही है।

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
         ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
 

गोरखपुर के सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 लुचुई निवासी संजय गुप्ता पुत्र रामशब्द गुप्ता ने शनिवार की सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह मैजिक चालक था। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के अनुसार वह शुकवार की शाम 9 बजे के करीब घर पहुंचा और घरवालों से विवाद करने लगा। इसके बाद वह घर पर खाना खाकर कहीं बाहर चला गया। उसका शव शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक लुचुई क्रासिंग के पास कटा हुआ मिला। ग्रामीणों ने बताया कि वह किसी ट्रेन के आगे कूद गया था। वह पारिवारिक कलह से परेशान था। युवक के दो बेटे सत्यम,आदित्य और बेटी पूजा गुप्ता 22 है।

नहाने के दौरान सूरजकुंड धाम पोखरे में डूबा युवक, मौत

गोरखपुर शहर के तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड धाम के पोखरे में शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक नहाने के दौरान डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ के गोताखारों ने करीब 3 बजे उसका शव बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की पहचान तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सिधारीपुर निवासी विकास रावत के रूप में हुई। वह आज अपने साथियों के साथ सूरजकुंड धाम के पोखरे में नहाने गया था। नहाते समय पानी की गहराई में चले जाने से डूब गया।

साथियों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सूर्य विहार चौकी इंचार्ज शाहिद सिद्दीकी को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया। गोताखोर ने गहराई में जाकर लाश को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़