दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में उस समय होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई जब एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने पुलिसकर्मी पति पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए सरेराह थप्पड़ मार कर हाई वोल्टेज हंगामा शुरू कर दिया ह। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिसकर्मी पति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी पुल के पास एक होटल का है जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने हंगामा कर आरोप लगाते हुए बताया उसका पुलिसकर्मी पति आगरा में तैनात है जो पुलिस की गाड़ी चलाता है। पति उसे लगातार 2 सालों से परेशान कर उसे मारने का भी प्लान बना चुका है।
कोरोना काल के समय पति के छोटे भाई की पत्नी उसके यहां रहने के लिए आई थी। आरोप है कि इसी दौरान उसके पति के अवैध संबंध उसकी छोटे भाई की पत्नी से हो गए इसलिए उसका पति उसको आये दिन परेशान कर रहा है।
पीड़िता ने आज अपने पति को होटल के बाहर देख लिया उसे पता चला कि उसकी देवरानी भी होटल में आई है इसीलिए उसने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। पति की प्रेमिका होटल के अंदर है ऐसी बात कह कर महिला लगातार हंगामा कर अपने पति को थप्पड़ मार रही थी। हलांकि मामले की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी पति को अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."