Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राक्षसी करतूत ; 10 साल की बेटी से बाप एक साल तक करता रहा घिनौनी हरकत, ऐसे पोल खुली

30 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

ग्वालियर। “पापा बहुत गंदे हैं, इन्हें जेल भेज दो” यह दर्द भरे शब्द कक्षा 5 में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची के हैं। बच्ची ने उक्त बात काउसिलिंग के दौरान काउंसलर से कही। काउंसलर ने उससे पूछा था पापा क्या करते हैं? इस पर बच्ची ने पिता द्वारा अपने साथ की जा रही दरिंदगी बताई और रोने लगी। बच्ची जौरा की रहने वाली है। कुछ दिन पहले वह अपने ननिहाल आई थी और यहां अपने मौसेरे भाई को सारी बात बताई। बच्ची विगत शनिवार से अपनी मां के साथ कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर में रह रही है।

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से प्रकरण की जानकारी मिलने पर एसएसपी अमित सांघी ने कंपू थाने में दुष्कर्म का प्रकरण की जीरो पर कायमी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ 376, 354 (क) व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अब यह प्रकरण जौरा का होने के कारण पड़ताल के लिए वहां भेजा जाएगा।

थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि कंपू स्थित वन स्टॉप सेंटर में शनिवार से जौरा निवासी महिला बच्चों‌ के साथ रह रही थी। महिला की 10 साल की बच्ची के साथ उसका सगा पिता लगभग एक वर्ष से दुष्कर्म व छेड़छाड़ कर रहा था।

ऐसे हुआ खुलासा… 

बच्ची कुछ दिन पहले जौरा से ग्वालियर ननिहाल में आई थी। यहां पर मौसी के बेटे को पिता की हरकतों के संबंध में बताया। बच्ची ने उसको बताया कि मां नहाने या काम करने जाती हैं तब पिता उसके साथ गंदा काम करते हैं। मौसेरे भाई ने यह सारा वाकया अपनी मां (बच्ची की मौसी) को बताया। फिर उसने बच्ची की मां और अपनी बहन से इस मामले पर बात की। इसके बाद परिजन ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर ऑनलाइन शिकायत की।

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष संदीपा मल्होत्रा ने बच्ची व उसके परिजन से बात की। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर पर लाकर बच्ची व उनके परिजन की काउंसलिंग की। इसके बाद ग्वालियर एसएसपी को सूचना दी।

डर ऐसा कि… अपनी मां को भी नहीं बताई घटना

काउंसलर ने बच्ची से पूछा कि उसने पिता की हरकतों के बारे में मां को क्यों नहीं बताया। इस पर उसने कहा कि गंदा काम करने के बाद पिता उसे मां को कुछ बताने पर पिटाई की बात कहता था।

उसने बताया कि वह जब कक्षा में 4 में थी तब एक दिन पिता ने उसके साथ गंदी हरकत की। मां तब नहाने के लिए गई हुई थीं। बच्ची ने रोते हुए कहा कि इस घटना के बाद पिता उसके साथ अकेले में गंदी हरकत करता था। कभी वह बाहर ले जाकर भी गंदा काम करता था। वर्तमान में बच्ची कक्षा 5 की छात्रा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़