Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 11:50 am

“यहां चलता है सेक्स रैकेट इसलिए ये मकान बिकाऊ है” जी हां, इस शहर में अब लोग खुद लगा रहे हैं ऐसा पोस्टर अपने घरों पर

61 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर : नगर में गुजैनी के ए ब्लॉक में स्थानीय लोगों ने अपने घर के सामने ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। हर घर के बाहर लगे मकान बिकाऊ है के पोस्टर हैरान कर देने वाले हैं। दरअसल, ब्लॉक में बने हर घर के बाहर लोगों ने मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए हैं। साथ ही यह भी नोट लिखा है कि मकान की कीमत खरीदार तय करे। इसके बावजूद भी लोगों को खरीदार नहीं मिल रहा है। पूरे मोहल्ले में घर के बाहर लगे ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

गुजैनी के ए ब्लॉक में घरों के बाहर लगे ‘मकान बिकाऊ’ है के पोस्टर स्थानीय लोगों ने खुद ही चस्पा किए हैं। ये पोस्टर चस्पा करने की वजह मोहल्ले का एक दबंग परिवार है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले एक राजपूत परिवार के यहां ‘सेक्स रैकेट’ चलता है। इस परिवार में एक पुरुष अमन राजपूत व कई महिलाएं रहतीं हैं। अमन राजपूत अपराधी किस्म का है, वह लोगों से अक्सर लड़ता-झगड़ता है। अमन पर कई मामलों में मुकदमें दर्ज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी गली में हर दिन सुबह-शाम 10-12 लोग देखे जाते हैं।

आरोपी परिवार दबंग प्रवत्ति का है, जब स्थानीय लोग आपत्ति जताते हैं तो आरोपी पक्ष गाली-गलौज और मारपीट पर अमादा हो जाता है। लोगों का कहना है कि उनकी गली में चल रहे ‘सेक्स रैकेट’ के कारण घर की बहू-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। आरोपी परिवार के घर बाहर से आने वाले लोग आए दिन नशे की हालत में मारपीट और गाली-गाली गलौज करते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी की पुलिस से सेटिंग है। इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसी वजह से स्थानीय लोगों ने घर के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इस बाबत एडीसीपी दक्षिण मनीष सोनकर ने बताया कि मीडिया व अन्य सूत्रों से घटना की जानकारी मिली है। अभी तक किसी ने लिखित तौर पर शिकायत नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है, विधिक कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."