Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिरोही में जिला कांग्रेस कमेटी डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

18 पाठकों ने अब तक पढा

भैरु सिंह राठौड़ की रिपोर्ट

भीलवाड़ा (राजस्थान)। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राम सहाय बाजिया ने कहा कि सिरोही जिला कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में प्रदेश में अपनी अमिट छाप छोडेगा। कैप्टन भंवर सिंह राठौड़ चितावा राज्य सैनिक बोर्ड सदस्य ने कहा की कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता हैं कि जिले को मिले लक्ष्य से अधिक संख्या में सदस्य बनेगें।

बाजिया जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित प्रजापत छात्रावास रामपुरा रोड़, सिरोही में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे! उन्होने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी और संगठन की रीढ होते हैं! उन्होनें डिजिटल सदस्यता के लिए बनाए गए चीफ इनरोलर तथा इनरोलरों से आग्रह किया कि तय लक्ष्य हासिल करना ही हैं। इसमें किसी तरह का आलस्य नहीं बरतें!

उन्होने कहा कि हमें डिजिटल से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों तक विकास की योजना पहुंचानी हैं। हमारा प्रयास रहे कि हम डिजिटल सदस्यता अभियान को अधिक से अधिक आगे पहुंचाए। यह समय डिजिटल का हैं हमें सभी लोगों को जोड़कर आगे चलना हैं।

बैठक को सिरोही जिला संगठन प्रभारी शोभा सोलंकी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश की एक ऐसी पार्टी हैं, जिसने स्वाधीनता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया हैं।

सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी को परिवार मानकर नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें! उन्होने चीफ इनरोलरों को सदस्यता के लिए क्षेत्र का भ्रमण करने बूथ एनरोलहरों के साथ आमजन से मिलकर उन्हें कांग्रेस की नीतियों के बारे में भी बताएं।

बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने डिजिटल सदस्यता अभियान एप की जानकारी देते हुए कहा कि यह देश का पहला डिजिटल सदस्यता अभियान हैं, जिसमें प्रत्येक बूथ पर दो-दो सदस्य बनाएंगे और बूथ एनरोलर अपने बूथ पर 100-100 सदस्य बनाएंगे। आर्य ने कहा कि सिरोही जिला सदस्यता अभियान को लेकर नया इतिहास रचेगा। आर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस अभियान के माध्यम से हमें प्रबुद्ध जनों तक पहुंचने का मौका मिला हैं।

प्रबुद्ध नागरिकों को कांग्रेस की नीति से अवगत कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि समाज के पिछड़े एवं निर्धन लोगों के उत्थान के लिए कांग्रेस कार्य करती आई हैं तथा समाज के दलित एवं अल्पसंख्यक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों तक प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों का लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित करना हैं।

जिला प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पदाधिकारी अभियान को लेकर जिले के गावों में कार्यकर्ताओं के साथ दौरा करेगें तथा आमजन से संवाद कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेगें! उक्त जानकारी जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री गणेश नारायण शर्मा ने इस संवाददाता को दी हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़