कंचन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ: दुनिया भर की हज़ारों महिलाओं को पछाड़ कर पूर्ति सजवान ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं इस उपलब्धि के बाद प्रदेश का मस्तक गौरव से ऊपर उठ गया है। इस इस प्रतियोगिता में इंडिया, सिंगापुर, यूएई, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों से विवाहित भारतीय महिलाओं ने हिस्सा लिया।
बता दें कि मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड की प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करता है और यह उसका ग्यारहवां संस्करण है। पूर्ति लखनऊ की रहने वाली है। उन्होंने सीएमएस अलीगंज से अपनी शिक्षा हासिल की है। बाद में इन्हें ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनज्मेंट से एमबीए की पढ़ाई की। उसके बाद बैंक फेडरल और अंतर्राष्ट्रीय बैंक barclays में सात साल तक नौकरी की है। उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें मौका मिला तो पूरी क्षमता प्रदर्शित के साथ अपने काम किया है। जो आज इस मुकाम पर पहुंची है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."