Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 9:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

उम्मीदें हुई स्वाहा ; गल्ला मंडी में लगी भीषण आग ने लाखों का गेहूं किया भस्म

36 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ । नवीन गल्ला मंडी में शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। सूचना देने के काफी देर बाद दमकल पहुँची। इसकी वजह से लाखों रुपए का गेंहू जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

लखनऊ के सीतापुर रोड पर नवीन गल्ला मंडी है। यहाँ से फल, सब्जियों और अनाज का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अनाज की आढ़त में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख चौकीदारों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन करीब आधे घंटे बाद इंदिरानगर फायर स्टेशन से दो दमकल पहुँची। इतनी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

आग का दायरा बढ़ता देख बीकेटी फायर स्टेशन से भी दो दमकल बुलाई गई। इसके बाद टीन शेड तोड़कर आग बुझाने का प्रयास हुआ। दमकल कर्मी एक तरफ से आग बुझा रहे थे, दूसरी ओर वो बढ़ती जा रही थी।

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया। आग में कई आढ़त का गेंहू जल गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़